Banda: बोरवेल के बाहर दिखा कपड़ा-लाठी, किसान के खुदकुशी की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
किसान का कपड़ा और डंडा मिलने पर पुलिस ने उसके परिवार को जानकारी दी है. पुलिस का मानना है कि किसान उस बोरवेल में गिर गया है. हालांकि बोरवेल से किसी को नहीं निकाला जा सका है.

UP News: यूपी के बांदा (Banda) में एक वृद्ध किसान के बोरवेल के पास से लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने किसान द्वारा बोरवेल (Borewell) में कूदकर आत्महत्या (Suicide) करने की आशंका व्यक्त की है क्योंकि किसान काफी दिनों से अपनी बीमारी को लेकर परेशान था. इसके अलावा बोरवेल के नजदीक से किसान का कपड़े और लाठी भी बरामद हुआ है. पुलिस ने भी किसान के बोरवेल में गिरने की संभावना जताई है.
सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल और फायर सर्विस की टीम पहुंच गई है. इसके साथ ही आला अधिकारियों द्वारा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए बुलाई गई है. पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान राम प्रसाद के कई वर्षों से बंद पड़े सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल के पास कपड़े, लाठी और उसके जूते बरामद हुए हैं. जिसके बाद परिजनों ने राम प्रसाद द्वारा बोरवेल में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है.
किसान के परिवार को दी गई जानकारी
राम प्रसाद यहां पर अकेले रहता था और खेती किसानी देखता था. उसका बेटा मध्य प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. राम प्रसाद 27 दिसंबर को घर से खेत के लिए निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. दूसरे दिन जब स्थानीय लोगों ने राम प्रसाद के खेत के नजदीक बने जल निगम के ट्यूबवेल में उसके कपड़े और जूते देखे तो घाटमपुर में रह रहे राम प्रसाद के भाई रामकिशुन और पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू का प्रयास किया लेकिन बोरवेल गहरा होने की वजह से उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया है.
एनडीआरएफ को दी गई है जानकारी
इस मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बाहर बने बोरवेल से एक व्यक्ति के कपड़े और जूते बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि आशंका है कि व्यक्ति बोरवेल में गिर गया है जिसकी जांच की जा रही है. तीन थानों की पुलिस मौके पर है. इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी सूचित कर दिया गया है जो भी जानकारी होगी उस से अवगत कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL





















