'मदद करता हूं तो...' BJP में शामिल होने के बाद नारद राय ने की पहली प्रतिक्रिया!
Ballia Lok Sabha Seat पर अब समाजवादी पार्टची के लिए राह और कठिन हो गई है. यहां सपा प्रमुख अखिलेश के करीबी बीजेपी के साथ जा चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री से अमित शाह से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नारद राय ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ नारद राय ने बड़ा बयान जारी किया है. अपने आवास स्थित एक जनसभा का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए राय ने सपा को कड़ी चेतावनी के संकेत दिए हैं. राय ने लिखा- लड़ता हूँ तो - ताल ठोक कर लड़ता हूँ! मदद करता हूँ तो - ताल ठोक कर करता हूँ और विरोध भी करता हूँ तो - ताल ठोक कर करता हूँ नारद है श्री राम का, नारद है माँ भारती का.
नारद राय ने क्या कहा था?
इससे पहले नारद राय ने सोमवार को खुद को जनेश्वर मिश्र के शिष्य एवं राजनारायण के आदर्शों को आत्मसात करके सियासत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिंदगी में संकट का दौर आता रहता है. हम राजनीति करने वाले लोग उन संकटों का सामना आपके आशीर्वाद की बदौलत करते हैं. उन्होंने कहा की जनता के आशीर्वाद की बदौलत विधायक और मंत्री बना पर अब उसूलों से समझौता नहीं हो सकता.
मैं लड़ता हूँ तो - ताल ठोक कर लड़ता हूँ!
— Narad Rai (@NARADRAIBALLIA) May 28, 2024
मदद करता हूँ तो - ताल ठोक कर करता हूँ!
और विरोध भी करता हूँ तो - ताल ठोक कर करता हूँ!
नारद है श्री राम का,
नारद है माँ भारती का। 🙏🏻 pic.twitter.com/j9dKVzPPMu
नारद राय ने कहा " तू हमारा इज्जत का ख्याल न करबा तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई. इहे संकल्प लेकर जाइए, हाथ उठाइए और साइकिल में ताला बंद कीजिए. और वोट कहां दिआई बताओ भाई लोगों..." . इसके बाद उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया जिससे इस बात के संकेत साफ है कि वह कहां जा रहे हैं. सूत्रों के माने तो नारद राय दो दिन बाद 29 तारीख को अमित शाह की बलिया में होने वाली रैली में शामिल होने वाले हैं.
Source: IOCL























