'माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं', बहराइच बवाल को लेकर सीएम योगी का साफ निर्देश
Bahraich News: बहराइच में हुआ यह पूरा बवाल हरदी थाना क्षेत्र के महसी महराजगंज का है और इस विवाद के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. सीएम योगी ने घटना पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Bahraich Violence: बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कम से कम सात अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है.
पुलिस ने बताया कि आज जब महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकला रहा था तभी उस स्थान पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे को लेकर आपत्ति जताई जिसके बाद विवाद बढ़ा तो पथराव और गोलीबारी शुरू हो गयी. उसने बताया कि गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि गोली लगने से एक अन्य युवक तथा पथराव में छह लोगों के घायल होने की सूचना है. युवक की मौत की खबर जिले में फैलते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया. बहराइच शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए. वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
सीएम योगी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के दिेए निर्देश
वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सख्त नजर आ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें. इसके साथ ही उन्होंने प्रतिमा विसर्जन जारी रखने को कहा और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने को कहा. सीएम योगी ने कहा प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें और जिनकी लापरवाही से घटना घटी उन्हें चिह्नित करें.
(वीरेश पांडेय के इनपुट के साथ)
ये भी पढे़ं: बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया