बहराइच एनकाउंटर के बाद AIMIM बोली- 'जिसका डर था वही हुआ मार दिया'
बहराइच में हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर होने पर अब सियासत शुरू हो गई है. सबसे पहले AIMIM ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या बीते दिनों हो गई थी. उसके ने गुरुवार को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एनकाउंटर कर दिया गया है. हालांकि सरफराज की हालत बेहद नाजूक है और अस्पताल में भर्ती किया गया है. दूसरी ओर सरफराज की बहन ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं तो AIMIM ने उसकी बहन का समर्थन किया है.
बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उनकी बेटी रुखसार बता रही है कि "कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज ,फहीम औ उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है, मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है. किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है. हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है."
जबकि एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि जिसका डर था वही हुआ मार दिया. उन्होंने यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट में दी है. इस पोस्ट में उन्होंने सरफराज की बहन का वीडियो भी साझा किया है.
सीएम योगी को दी गई जानकारी
दूसरी ओर इस हत्या के आरोप में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एनकाउंटर के बाद सरफराज की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं इस मामले की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई है.
बहराइच हिंसा: रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपी का एनकाउंटर
बता दें कि दो दिनों तक हुई इस हिंसा की शुरूआत मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी से हुई थी. जिसमें राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एनकाउंटर के बाद बहराइच में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और