बागपत पुलिस ने विक्रांत राणा की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध बनी मौत की वजह
बागपत में विक्रांत राणा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोस्ती में दगाबाजी करने का बदला लेने के लिए साजिश रची गई थी.

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी गांव के जंगल में गन्ने के खेत से बरामद विक्रांत की हत्या की वारदात का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. हत्या की वारदात को अंजाम विक्रांत के ही तीन दोस्तों ने दिया था. विक्रांत को बाइक से जंगल ले जाया गया था और वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात की साजिश एक आरोपी ने इसलिए रची थी क्योंकि विक्रांत के उसकी बहन के साथ अवैध संबंध थे और उसकी बहन की मौत भी हो गई थी. दोस्ती में दगाबाजी करने का बदला लेने के लिए ही साजिश रची गई थी.
भाई ने दी तहरीर बिनौली थाना क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर गांव में रहने वाला युवक विक्रांत राणा उर्फ विक्की 8 नवंबर को अचानक लापता हो गया था. काफी तलाशने के बाद जब विक्रांत नहीं मिला तो उसके भाई सचिन राणा ने 11 नवंबर को थाने में गांव के ही दो युवकों के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि 8 नवंबर को गांव में ही रहने वाले नितिन राठी और नितिन शर्मा उर्फ हेंचा उसके भाई विक्रांत को घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद से विक्रांत घर नहीं लौटा.
आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में ही जुटी थी कि 12 नवंबर को पड़ोस के ही गांव फतेहपुर पुट्ठी के जंगलों में गन्ने के खेत में विक्रांत उर्फ विक्की का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए नितिन शर्मा और नितिन राठी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश में जुट गई. पुलिस ने नितिन राठी, नितिन शर्मा उर्फ हेंचा और आशीष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 315 बोर के तीन तमंचे, खोखा और एक बाइक को बरामद कर लिया है.
यह भी पढें:
मेरठ: खरीद रहे हैं मावा और पनीर तो इस बात का रखें ध्यान, ऐसे करें असली और नकली की पहचान
प्रयागराज: दीपोत्सव में आरती के दौरान लगी आग, बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























