बागपत पुलिस की अनोखी पहल: पोस्टिंग से पहले इंस्पेक्टर और दरोगाओं की हुई परीक्षा, पास होने पर मिलेगा चार्ज
Baghpat News: एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि इस परीक्षा का मकसद अधिकारियों को बदलते कानूनों की जानकारी देना और जनता को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय सुनिश्चित करना है.68 इंस्पेक्टर ने दी परीक्षा.

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में पुलिस अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने और नए कानूनों की जानकारी परखने के लिए एक अनोखी पहल की गई. पुलिस लाइन और बड़ौत शहर के जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा में 68 इंस्पेक्टर और 800 दरोगाओं ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा में नए कानून, साइबर क्राइम, विवेचना, और राजनीति से जुड़े सवाल पूछे गए, जिन्होंने कई पुलिसकर्मियों का सिर चकरा दिया.
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि इस परीक्षा का मकसद अधिकारियों को बदलते कानूनों की जानकारी देना और जनता को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय सुनिश्चित करना है.
परीक्षा में पूछे गए अनोखे सवाल
परीक्षा में 75 वैकल्पिक सवाल और एक 5 नंबर का वर्णनात्मक सवाल शामिल था. सवालों में नए कानून (BNS, BNSS, BSA), साइबर क्राइम, विवेचना, और सामान्य जागरूकता से जुड़े प्रश्न थे.
कुछ रोचक सवालों में शामिल थे:
- सवाल: शरीर के किस अंग की जांच से आयु का पता लगाया जा सकता है?
जवाब: दांत (कई ने गलती से रीढ़ की हड्डी या हाथ लिखा). - सवाल: फांसी लगाकर आत्महत्या करने का पुख्ता सबूत क्या है?
जवाब: मृतक के मुंह से निकलने वाली लार सीधी पेट पर नाभि के पास तक गिरेगी. - सवाल: किसी अपराध में कौन-सी धारा का इस्तेमाल होगा?
इन सवालों ने पुलिस अधिकारियों की जानकारी और तार्किक क्षमता को परखा.
क्यों आयोजित की गई यह परीक्षा?
एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस अधिकारियों के लिए नए कानूनों की गहन जानकारी जरूरी है. यह परीक्षा इसलिए आयोजित की गई ताकि यह देखा जा सके कि कौन सा अधिकारी किस क्षेत्र में बेहतर है. कोई साइबर क्राइम में माहिर है, कोई विवेचना में, तो कोई राजनीति की समझ रखता है. उसी के आधार पर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जब कोई विवेचक किसी मुकदमे की जांच करता है, तो उसे उससे जुड़े कानून और प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इससे जनता को बेहतर सेवाएं और त्वरित न्याय मिलेगा.
परीक्षा का आयोजन
परीक्षा का आयोजन पुलिस लाइन और बड़ौत के जेपी पब्लिक स्कूल में किया गया. इसमें जिले भर से तैनात 68 इंस्पेक्टर और 800 दरोगा शामिल हुए. सवालों का स्तर ऐसा था कि पुलिसकर्मियों को गहन अध्ययन और त्वरित सोच का प्रदर्शन करना पड़ा.
पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ाने की पहल
यह अनोखी परीक्षा बागपत पुलिस की कार्यकुशलता और जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि इस तरह की पहल से पुलिस अधिकारियों की रुचि और विशेषज्ञता के आधार पर कार्य सौंपा जाएगा, जिससे जांच और सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















