बागपत: कंपनी मालिक समेत 2 का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी, आरोप में 4 गिरफ्तार
UP News: बागपत जिले की पुलिस ने नोएडा की एक कंपनी मालिक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को इन लोगों के पास से 3 तमंचे, कारतूस और एक गाड़ी भी बरामद की है.

Baghpat: बागपत जिले की पुलिस ने नोएडा की एक कंपनी मालिक समेत दो लोगों पर अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, कारतूस ओर एक गाड़ी बरामद की है. सभी आरोपी शामली और मुजफ्फरनगर नगर के रहने वाले है. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को बताया कि कंपनी मालिक नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज का एक मार्च को नोएडा जाते समय रास्ते में अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने व्यापारियों को अपहरण कर 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और फिर उनके परिजनों को फोन करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
उन्होंने बताया कि एक मार्च को बड़ौत थाने में पट्टी चौधरान कस्बा निवासी बिलाल ने अपने भाई नूर मोहम्मद और उनके एक दोस्त शावेज के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मुकदमे में आरोप लगाया गया था अपहरण के बाद मोबाइल से कॉल करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या बोला?
विजयवर्गीय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपह्रत लोगों की तलाश शुरु कर दी थी. जिस मोबाइल नंबर से फिरौती मांगी गई थी उसको ट्रैक किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर, अपह्रत नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज को रविवार को सकुशल मुक्त करा लिया. साथ ही चार अपहरणकर्ताओं शिवम, रजत, प्रद्युम्न और विजय को गिरफ्तार कर लिया गया.
विजयवर्गीय के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि शिवम और प्रद्युम्न नोएडा के सेक्टर 90 स्थित नूर मोहम्मद की एमसीएस सर्विसेज कंपनी में काम करते हैं. रजत, विजय, बृजेन्द्र, अमन, अजय, अनुज और राहुल शर्मा उसके दोस्त हैं. इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से फिरौती के लालच में नूर मोहम्मद व शावेज का नोएडा सेक्टर 90 से अपहरण किया था. उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद बंधकों के परिजनों को फोन करके उन्होंने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद के खिलाफ एक्शन पर शिवपाल यादव बोले- 'मायावती जाने और BJP जाने'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















