Badaun News: बदायूं में सपा-भाजपा को लेकर हुई कहासुनी में बढ़ा विवाद, एक शख्स ने दूसरे को मारी गोली
Badaun News: यूपी के बदायूं में दो युवकों में मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे शख्स पर गोली चला दी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई.

Badaun News: यूपी के बदायूं में दो युवकों में मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे शख्स पर गोली चला दी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई. दोनों के बीच झगड़ा इस बात से शुरू हुआ था कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी या फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की.
आपसी कहासुनी में मारी गोली
ये मामला बदायूं के सदर कोतवाली शहर के सोथा चौकी के नीचे का है. यहां रहने वाले शारिक उर्फ खिल्लु देर रात करीब 11 बजे छोटे सरकार की दरगाह जाने वाली रोड पर चौराहे के पास खड़ा होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था इस दौरान उसी के मोहल्ले के साथी खालिद सिद्दीकी से इस बात पर बहस हो गई क कि इन चुनावों में सपा और भाजपा में से कौन सा प्रत्याशी जीतने जा रहा है. देखते ही देखते ये बहस गाली गलौज तक पहुंच गई. आसपास खड़े लोगों ने बचाव करने की कोशिश की. इस बीच खालिद ने तमंचा निकालकर शारिक के पेट में गोली मार दी और वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आनन फानन में घायल शारिक को अस्पताल पहुंचे, प्राथमिक इलाज के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया. लेकिन बरेली ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस बारे में सीओ सीटी ने बताया कि शनिवार की देर रात आपसी कहासुनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Ghazipur : गाजीपुर पुलिस के हाथ चढ़ा इनामी बदमाश, हत्या की कोशिश, ट्रक लूट के मामले में थी तलाश
Source: IOCL





















