17 महीने बाद हरदोई जेल से बाहर आए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम, कोर्ट से मिली थी जमानत
रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट के जज शोभित बंसल ने अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी थी, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया था. अब मंगलवार को वह जेल से बाहर आ गए हैं.

UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेट अब्दुल्ला आजम आज करीब 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा हो गए हैं. पिछले दिनों ही रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को जमानत दी थी. जिसके बाद जल्द ही उनके जेल से बाहर आने की चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन मंगलवार को 11 बजे के करीब हरदोई जेल से रिहा हो गए.
दरअसल, पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. मगर रामपुर कोर्ट में उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति का केस चल रहा था. इसी वजह से उनकी जेल से रिहाई अटकी हुई थी. रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 2 नई धाराएं जोड़ने की अपील भी की थी. मगर कोर्ट ने रामपुर पुलिस की अपील को खारिज कर दिया था और अब्दुल्लाह आजम को जमानत दे दी.
इसे अब्दुल्ला आजम के लिए बड़ी राहत माना गया. बीते दिनों रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट के जज शोभित बंसल ने अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी थी, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया था. अब्दुल्ला आजम खान को 18 अक्टूबर 2023 में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट केस और अन्य मामलों में 7 साल की सजा होने के चलते जेल भेजा गया था.
महाकुंभ में महाशिवरात्रि: श्रद्धालुओं से अपील जारी, पांटून पुल बंद, नो व्हीकल जोन बना संगम क्षेत्र
याचिका को खारिज कर दिया
अब कोर्ट ने उनके खिलाफ नई धाराएं जोड़ने की रामपुर पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया है तो उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. अब उनकी रिहाई में कोई कानूनी अड़चन नहीं बची है. ऐसे में आज वह हरदोई जेल से बाहर आ गए हैं. कल कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम के सभी 42 मामलों में रिहाई के परवाने हरदोई जेल भेज दिए हैं और आज अब्दुल्लाह आजम जेल से रिहा हो गए.
उनके जेल से बाहर आने से पहले सपा के समर्थक बड़ी संख्या में वहां पहुंचे हुए थे. इसके अलावा पार्टी के कई सांसद भी वहां मौजूद थे. समर्थकों ने अब्दुल्ला आजम के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























