LIVE: 23 महीने बाद जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे आजम खान, घर पर हुआ भव्य स्वागत
Azam Khan Release Live Updates: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान आज जेल से बाहर आ गए. वह सीतापुर जेल से सीधे रामपुर स्थित अपने आवास पर पहुंच गए हैं.
LIVE

Background
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आज खान 23 महीने बाद आज सीतापुर जेल से बाहर आ गए.. सपा नेता की रिहाई की प्रक्रिया आज मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे के करीब हुई. जेल प्रशासन की ओर से उनकी रिहाई को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं. जेल से बाहर आने के बाद सीधे रामपुर अपने घर जाएंगे.
जेल प्रशासन की ओर से आजम खान की रिहाई को लेकर सुरक्षा के भी इंतज़ाम किए गए हैं. जेल के आसपास सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आज़म खान की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनके स्वागत की तैयारियां की गई है.
सपा नेता आजम खान जमीन कब्जा करने समेत कई आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं. इनमें से कुछ मामलों में उन्हें हाईकोर्ट से ज़मानत मिल चुकी है लेकिन कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें अभी कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई हैं.
आजम खान के वकील ने दी ये जानकारी
आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 55 लंबित मामलों में अदालत से रिहाई के परवाने सीतापुर जेल भेज दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बाकी मामलों में भी अदालत से रिहाई के परवाने सीतापुर जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मोहम्मद आजम खान के स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट से लगभग 55 और बाकी परवाने दूसरी कोर्ट से गए हैं.
वहीं कुछ परवाने वहां पहुंच गए हैं अगर किसी तरह की गलती नहीं हुई तो उस सूरत में और अगर समय से पहुंच गए हैं तो आज अन्यथा कल और अगर कोई करेक्शन होना है तो वह कल आ जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने टोटल परवानों के बारे में बताने से इंकार कर दिया.
आज जेल से बाहर आएंगे आजम खान
बता दें कि रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान के एक लंबित मामले में पुलिस ने एडिशनल चार्जशीट दाखिल करते हुए कुछ धाराएं बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी. इस मामले में अभी अदालत में अगली तारीख पड़ गई. जबकि बाकी सभी मामलों में आजम खान के वकीलों ने जमानती अदालत में पेश करके रिहाई के परवाने हासिल कर लिए हैं. इसकी वजह से अब सपा नेता जेल की सलाखों से बाहर आ जाएंगे.
सपा ने हमेशा आजम खान का दिया साथ, झूठ बोल रहे बरेलवी- शिवपाल यादव
सपा नेता शिवपाल यादव ने आजम खान की रिहाई और सपा से बेवफाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान का पूरा साथ दिया, उन्होंने व अखिलेश ने मुख्यमंत्री से बात की, नेताजी ने प्रधानमंत्री से बात की थी, लेकिन मदद नहीं हुई. समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ थी और रहेगी. मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के उस बयान को शिवपाल ने झूठा बताया जिसमें बरेलवी ने कहा था कि सपा ने आजम का साथ नहीं दिया. आजम खान के दूसरे दल में जाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि आजम खान सपा में हैं और रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी का मुसलमान समाजवादी पार्टी के साथ है और रहेगा, 2027 का इंतजार करो.
आज समाजवादियों के लिए बेहद खुशी का दिन- धर्मेंद्र यादव
आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज समाजवादियों के लिए बेहद खुशी का दिन है, क्योंकि 23 महीने तक झूठे मुकदमों में फंसाए जाने के बाद आजम खान को न्याय मिला और उन्हें रिहाई मिली है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर योगी सरकार के कार्यकाल में आजम खान, उनके परिवार और साथियों पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















