Ayodhya News: अयोध्या में 'ज्योति मौर्य' कहने पर भड़की पत्नी, पति और जेठ के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- मामला
PCS Jyoti Muarya: अयोध्या में एक पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने ज्योति मौर्य कहकर उसे अपमानित करने की कोशिश की. महिला ने पति और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Ayodhya News: अयोध्या में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने खुद को ज्योति मौर्य कहे जाने से नाराज होकर पति और जेठ के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. महिला का आरोप है कि उसके पति और जेठ ने उसे ज्योति मौर्य कहकर अपमानित करने की कोशिश की. वहीं दूसरी तरफ पति का कहना है कि उसने मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया लेकिन अब वो ये कहकर उसके साथ रहने से इनकार कर रही हैं कि न तो उसका चेहरा अच्छा है और न ही काम. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव की रहने वाली निशा प्रजापति की शादी साल 2019 में रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी गांव में रहने वाले अनूप प्रजापति से हुई थी. पति अनूप का कहना है कि शादी के समय निशा ग्रेजुएशन कर रही थी. शादी के एक-दो साल तक तो सबकुछ ठीक रहा. अनूप ऑटो लोडर का काम करता है. उसने मेहनत मजदूरी करके और दोस्तों से उधार लेकर निशा का अयोध्या के बीएड कॉलेज में दाखिला करा दिया, लेकिन इसके बाद जून 2021 में वो अपने मायके चली गई, इसके बाद वो वापस नहीं लौटी.
पति ने लगाए पत्नी पर गंभीर आरोप
पति का आरोप हैं कि उसका पत्नी के साथ फोन पर लंबी-लंबी बातें करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद निशा नाराज होकर घर चली गई. मायके जाने के कुछ महीनों बाद उसने अयोध्या में कमरा ले लिया और वहां रहकर पढ़ाई करने लगी. अनूप ने कहा कि मैंने मेहनत मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया, लेकिन अब वो कहती है कि मैं उसके लायक नहीं हूं. न तो मेरा चेहरा अच्छा है और न ही मेरा काम अच्छा है. वो अब किसी और से शादी करना चाहती है.
ज्योति मौर्य कहने पर नाराज हुई पत्नी
दूसरी तरफ अनूप की पत्नी निशा का आरोप है कि 15 जुलाई को वो अपने साथ कॉलेज में पढ़ने वाले युवक राहुल के साथ पास की दुकान पर चाय पीने के लिए गई थी, कभी वहां पर उसका पति अनूप, जेठ प्रेम प्रजापति और उनके कुछ साथी आ गए. इन लोगों ने राहुल के साथ मारपीट की और उसे ज्योति मौर्य कहकर गाली गलौज किया. जिसके बाद निशा ने अनूप प्रजापति, उसके बड़े भाई प्रेम प्रजापति और एक अन्य युवक मोनू के खिलाफ थाने में मारपीट और उसके साथ अभद्रता करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले पर अनूप के बड़े भाई प्रेम प्रजापति ने कहा कि उसने निशा को राहुल के कंधे पर हाथ रखे देखा था, जो उसे अच्छा नहीं लगा और फिर उन्होंने वहां अनूप को बुला लिया. जब उसने दोनों का वीडियो बनाया तो निशा ने गुस्से में अनूप का फोन पटक दिया. निशा ने ही हमारे साथ अभद्रता की है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं...', सीमा हैदर को लेकर सपा सांसद एसटी हसन ने उठाए सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















