अयोध्या में रामलला के दर्शन, आरती का समय बदला, जानें से पहले यहां देखें नया टाइम टेबल
Ram Mandir: अब से राम मंदिर में मंगला आरती से लेकर कपाट बंद होने तक समय बदल गया है. शारदीय नवरात्र को देखते हुए ये भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ये बदलाव किया गया है.
Ram Mandir New Time Table: अगर आप अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं और भगवान रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो उससे पहले ये जानना आपके लिए बेहद जरुरी है कि अब से राम मंदिर में मंगला आरती से लेकर कपाट बंद होने तक समय बदल गया है. शारदीय नवरात्र को देखते हुए ये भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ये बदलाव किया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय की ओर से ये जानकारी दी गई है. इसमें राम मंदिर के कितने बजे से मंगला आरती शुरू होगी, कब श्रृंगार होगा और बाल भोग से लेकर कपाट बंद होने तक का पूरा टाइम टेबल बदल गया है, जिसकी जानकारी दे दी गई. नया टाइम टेबल नवरात्र के पहले दिन 3 अक्टूबर से लागू होगा.
राम मंदिर का नया टाइम टेबल
राम मंदिर के नए टाइम टेबल के मुताबिक राम मंदिर में मंगला आरती सुबह 4.30 से 4.40 बजे तक होगी. इसके बाद 4.40 से 6.30 बजे तक श्रृंगार आदि के लिए पट बंद कर दिए जाएंगे 6.30 बजे श्रृंगार आरती होगी. सुबह 7.00 बजे से रामलला के दर्शन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद सुबह 9:00 से 9:05 बजे तक पट बंद कर दिए जाएंगे, इस दौरान बालभोग होगा. फिर 9:45 से लेकर 11:45 तक राम भक्त दर्शन कर सकेंगे. 11:45 से 12:00 बजे तक पर राजभोग के लिए पट बंद रहेंगे.
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन हेतु समय सारणी में बदलाव किया गया है। आपकी जानकारी हेतु नयी समय सारणी आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/0OdwaQfSzQ
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) October 2, 2024
इसके बाद दोपहर 12:00 बजे रामलला की भोग आरती की जाएगी. जिसके बाद 15 मिनट के लिए कपाट बंद रहेंगे. 12:15 से 12:30 तक दर्शन होंगे. 12:30 बजे से 1:30 तक भगवान शयन करेंगे तो पट बंद रहेंगे. 1:30 बजे से फिर दर्शन शुरू होंगे. 1:35 से 4:00 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे. 5 मिनट के लिए पट फिर बंद होगा. 6:45 से 7:00 तक भोग आरती होगी पट बंद रहेगा. 7:00 बजे संध्या आरती होगी. 7:00 से लेकर 8:30 बजे तक दर्शन चलेगा. रात 9:00 बजे राम मंदिर में प्रवेश बंद होगा. 9:15 से 9:30 तक भोग लगेगा और शाम की आरती होगी. 9:45 से सुबह 4:30 बजे तक भगवान का पट बंद रहेंगे.