Ayodhya Ramleela: अयोध्या में आज से रामलीला, मिस यूनिवर्स इंडिया, मालिनी अवस्थी, मनोज तिवारी समेत ये 42 सेलिब्रेटी आएंगे नजर
Ayodhya Ramleela News: अयोध्या में रामलीला मां फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हो रही है. रामलीला के आयोजकों ने सीएम योगी सहित मंत्रियों को रामलीला में आने का निमंत्रण दिया है
Ayodhya Ramleela News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में पिछले वर्षों की भांति इस बार भी रामलीला हो रही है. इस बार की रामलीला में 42 से अधिक फिल्मी सितारे मंचन करने वाले हैं. अयोध्या में श्री राम ऑडिटोरियम में ये रामलीला आयोजित हो रही है. ये रामलीला 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी जिसको लोग वहां पहुंचकर शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक देख सकते हैं, वहीं घर बैठे लोग दूरदर्शन पर लाइव भी देख सकते हैं.
इन सितारों को मिला ये किरदार
इस बार की रामलीला जो फिल्मी सितारे मंचन करने वाले हैं उसमें रवि किशन सुग्रीव और केवट का किरदार निभाने वाले हैं. मनोज तिवारी बाली के रोल में नजर आएंगे. सागर प्रभु श्रीराम, मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सीता का रोल करेगी, बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर, अवतार गिल नारद मुनि की भूमिका में दिखेंगे.
राजा मुराद अहिरावण, विक्की चौधरी हनुमान, राकेश बेदी राजा जनक, मनीष शर्मा रावण, अंजली शुक्ला पार्वती, मालिनी अवस्थी मां शबरी, पायल गोगा कपूर सुपर्णखा का, कुमार कन्हैया सिंह भरत, रवि चौहान मेघनाथ, अनिमेष लक्ष्मण, रितु शिवपुरी माता सीता की मां सुनैना की भूमिका निभाएंगी. ऐसे ही तमाम अन्य कलाकार इसमें हिस्सा लेकर मंचन करते हुए दिखेंगें.
अयोध्या में आयोजित होने वाली यह रामलीला मां फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हो रही है. रामलीला के आयोजकों ने सीएम योगी सहित मंत्रियों को रामलीला में आने का निमंत्रण दिया है. आयोजकों की माने तो आयोजकों ने इस बार बड़ा लक्ष्य रखा है. वह इस बार 50 करोड़ दशकों तक पहुंचाना चाहते हैं. पिछले साल यह रामलीला 36 करोड़ दशकों तक दूरदर्शन व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहुंचा था.
मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज में रात को अनजान दस्तक से दहशत, 172 लड़कियों ने छोड़ा हॉस्टल