Ayodhya News: जम्मू कश्मीर से मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर में दर्शन के विरोध पर दिया जवाब
UP News: अयोध्या में ढोल नगाड़ों और जयकारों के बीच मुस्लिम श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने पहुंचे. सूफी सैयद ने बताया कि रामलला के दरबार में हाजिरी का मकसद सद्भावना का संदेश फैलाना है.

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हिंदुओं के साथ मुसलमान भी रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय सद्भावना मंच के बैनर तले एक बार फिर बड़ी संख्या में मुसलमान अयोध्या पहुंचे. ढोल नगाड़ों के बीच पहुंचे मुस्लिम श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. रास्ते में जय श्रीराम के नारे भी लगाए. मुस्लिम श्रद्धालुओं में जम्मू कश्मीर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से थे. ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग इंद्रेश कुमार की राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े हुए बताए गए.
जम्मू कश्मीर से अयोध्या में मुस्लिमों का जत्था
अयोध्या पहुंचने पर मुस्लिम श्रद्धालु सूफी सैयद ने बताया कि रामलला के दरबार में हम मुस्लिम प्रकोष्ठ की तरफ से दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म आपस में सद्भावना और मोहब्बत की तालीम देता है. हिंदुस्तान में अमन चैन और आपसी भाईचारा बरकरार रहने की भगवान राम से कामना करने आए हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दूसरी बार बड़ी संख्या में मुसलमान श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं.
राम मंदिर में पूजन के विरोध पर दिया जवाब
मुस्लिम समुदाय के श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान राम की शिक्षा सभी के लिए है. अयोध्या आने का मकसद देश भर में सद्भावना का संदेश देना है. राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने पर होनेवाले विरोध का भी उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विरोध की परवाह नहीं है. हमारा मकसद अयोध्या की धरती से सद्भावना का संदेश फैलाना है. मुस्लिम श्रद्धालु चांदनी शाह बानो ने कहा कि अब हिंदुस्तान बदल रहा है. भारत में रहने वाले सभी समुदाय के लोग आपस में मिलकर रहना चाहते हैं.
Akhilesh Yadav CBI Notice: सीबीआई ने अखिलेश यादव को भेजा समन, कल बुलाया, जानें- पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























