Ayodhya: राज ठाकरे पर फिर बरसे सांसद बृज भूषण सिंह, कहा- पांच जून को विरोध में जुटेंगे पांच लाख से ज्यादा कार्यकर्ता
Ayodhya: बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 5 जून को 5 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी.

Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कैसरगंज भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर अपना विरोध जारी रखा है. इसको लेकर अयोध्या के साधु संतों के साथ मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात कर रहे हैं और यूपी सहित अन्य राज्यों में बड़े कार्यक्रम करने वाले हैं.
कैसरगंज भाजपा सांसद के आवास पर अयोध्या और देवीपाटन मंडल के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पहुंचकर अपना समर्थन देने की बात कही. बीजेपी सांसद ने यह साफ कर दिया कि इस आंदोलन के बाद बड़ा परिवर्तन होने वाला है.
कैसरगंज भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हिंदू-मुसलमान का खून एक है. 1947 में इसको बदलने के लिए फार्मूले का इस्तेमाल किया गया लेकिन काम नहीं हुआ अब किसी के पास कोई फार्मूल नहीं है कि हिंदुओं को मुसलमान को अलग किया जाए अब दोनों लोगों को एक ही जगह रहना है इसलिए अब यह तय करना है कि नफरत के साथ रहना है या साथ-साथ रहना है.
राज ठाकरे बिना माफी मांगे अयोध्या क्या यूपी की धरती तक नहीं पहुंच पाएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी घाव ताजा है उनके कार्यकर्ताओं ने 70 से 80 उत्तर भारतीयों के साथ उत्पीड़न किया है. गर्भवती महिलाओं को मारा है. उत्तर भारतीय से माफी नहीं मांग सकते तो अयोध्या की धरती पर उतरने नहीं दिया जाएगा. 5 जून को 5 लाख कार्यकर्ता से अधिक भीड़ जुटेगी. मुस्लिम समुदाय के एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























