Ayodhya: अयोध्या में रामनवमी पर रामलीला का मंचन, अनूप जलोटा ने सुरों से बांधी महफिल
Ayodhya: राम नवमी के अवसर पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इनमें से सबसे खास रहा अयोध्या में आयोजित रामायण कॉनक्लेव जो दो दिन तक जारी रहा.

Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम जन्मोत्सव (Ram Janmotsav) के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका शुक्रवार को समापन हुआ. ऐसे ही एक कार्यक्रम में गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) पहुंचे जहां उन्होंने भजन गाकर समां बांध दिया. अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर रामलीला का भी मंचन किया गया. इस कार्यक्रम में देशी-विदेशी कलाकारों ने हिस्सा लिया था. अयोध्या में इस अवसर पर रामचरितमानस का भी पाठ कराया गया.
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि रामायण कॉन्क्लेव का समापन किया गया है और इस समापन के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए. रामचरितमानस का भी मंचन हुआ और रामलीला हुई. अयोध्या भारत की सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रही है और इसलिए अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होता रहा है. संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन मिलकर कार्य कार्यक्रम आयोजित कराता है.
रामायण कॉनक्लेव पर डीएम ने दी यह जानकारी
नीतीश कुमार ने बताया, 'यहां दो दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव का समापन शुक्रवार को हुआ. इसमें देश-विदेश के कलाकार आए थे. उसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए हैं और कलाकारों ने हिस्सा लिया. रामचरितमानस और रामलीला का मंचन हुआ. संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन मिलकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और हमारे श्रोतागण और श्रद्धालुगण यहां पर आते हैं. सब कार्यक्रम का आनंद लेते हैं. हमारे भारत में उत्सव धर्मिता हमेशा रही है. सांस्कृतिक परंपरा बहुत ही प्रबल रही है. भक्ति की प्रबलता और प्रचुरता भी रही है. हम लोगों का एक प्रयास है कि अयोध्या में कार्यक्रम संचालित होते रहें और श्रद्धालु उसका आनंद लें और अपने जीवन को एक नई दिशा दें.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























