औरैया कांड में प्रगति के प्रेमी की बहन बोली- मेरा भाई दोषी हो तो दीजिए सजा, हमारा क्या कसूर?
UP News: औरैया जिले दिलीप हत्याकांड को लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी पत्नी के प्रेमी की बहन का बयान सामने आया है. बहन ने कहा भाई की गलती की सजा उसे मिलनी चाहिए.

Auraiya Crime News: औरैया जिले में 15 दिन पहले जिस प्रगति को दिलीप दुल्हन बना कर अपने घर लाया था, आज उसी प्रगति ने अपने प्रेमी को 1 लाख रुपये दे कर उसकी हत्या करवा दी. दिलीप आज इस दुनिया में नहीं है. लेकिन दिलीप ने कभी नहीं सोचा होगा की जो अर्धांगिनी बन कर आ रही है, वह उससे इतनी नफरत करती है.
इस घटना से जिला ही नहीं बल्कि पूरा देश जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वह सहमा हुआ है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रेमी के घर वाले फरार है. घर में अकेली बहन है जो कह रही है मेरे भाई की गलती की सजा मेरे भाई को दी जाए, मेरे घर वालों को परेशान न किया जाए.
प्रगति ने ऐसे रची थी हत्या की साजिश
कहते हैं शादी जन्मों जन्मों का रिश्ता होता है. पत्नी पति के जितना सुख का साथी होता है, उतना ही दुख का लेकिन जनपद औरैया में इस रिश्ते का अलग ही मायना देखने को मिला है. 5 मार्च 2025 को प्रगति की शादी दिलीप से मैनपुरी जिले में हुई थी. शादी बड़ी धूम धाम से हुई. शादी के वीडियो फोटो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमे देखा जा सकता है की शादी में बारात के समय लोग नाच रहे हैं. बैंड बाजे बज रहे हैं, जयमाला हो रही है और फोटो में कही नहीं दिख रहा की प्रगति किसी तरह से इस शादी से दुखी है.
कही न कही जिस तरह से प्रगति फोटो में खुश दिख रही है, वह साफ जाहिर करता दिख रहा है की प्रगति के दिमाग में कोई शातिर चाल चल रही थी. खैर सब कुछ अच्छा हुआ, दिलीप भी खुश था. वह प्रगति के दिमाग को नहीं पढ़ सका. क्योंकि प्रगति शातिर थी और वह दिलीप को किसी तरह उसकी चाल को समझने का मौका नहीं देना चाहती थी और उसे विश्वास में रख कर 15 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को 2 लाख रुपये में दिलीप की हत्या का सौदा किया. जिसकी राशि भी खुद प्रगति ने 1 लाख रुपये अपने प्रेमी अनुराग को दी थी और कॉन्ट्रैक्ट किलर ने दिलीप की हत्या कर दी फिलाल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन दिलीप का परिवार सदमे में है, क्योंकि उन्होंने अपना बेटा, भाई, भतीजा खो दिया.
दिलीप हत्याकांड से परिवार में पसरा सन्नाटा
इधर इस घटना से आरोपी के घर में सन्नाटा है. आरोपी की बहन घर में अकेली रह रही है. दिलीप हत्याकांड के आरोपी प्रेमी अनुराग के घर हजियापुर में सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में छोटी बहन के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था. बहन ने बताया कि अगर इस हत्या में उसके भाई का हाथ है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले. प्रगति के साथ संबंधों को लेकर उसे या परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी पता नहीं था. अगर वह दोषी हो तो जेल भेज दे.
वही हत्या से पहले एक CCTV खूब वायरल हो रहा है, जो मृतक दिलीप का बताया जा रहा है. हालांकि abp इस CCTV की पुष्टि नहीं करता वीडियो हत्या वाले दिन का बताया जा रहा है. जिसमे दिलीप हत्यारोपियों की बाईक पर बैठा हुआ है. पुलिस अभी भी इस घटना से जुड़े लोगो की तलाश कर रही है.
हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी दी जाए- दिलीप का भाई
दिलीप हत्याकांड के बाद औरैया जिले के ही सियापुर गांव, जहां दिलीप का भाई रहता है, उस गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. हत्यारोपी के परिवार में सिर्फ उसका भाई आलोक यादव गांव में मौजूद मिला और उसने बताया कि इस हत्याकांड से वह और उनके परिवार बहुत ही दुखी है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करता है.
भाई ने यह भी बताया कि अनुराग के साथ प्रगति के प्रेम प्रसंग कि उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. 5 मार्च को शादी के दिन दोनों परिवार हंसी-खुशी और धूमधाम से शादी किए थे. प्रगति के भाई आलोक ने बताया की प्रगति और दिलीप भी एक दूसरे के संपर्क में कई साल से थे. हत्या क्यों हुई इसकी जानकारी उसे नहीं है. मृतक दिलीप व्यापारी था जो हाइड्रा का काम करता था. आस पास के लोग सहमे है और इस घटना को यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'जो जिस भाषा में समझता है...', बुलडोजर पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- यूपी में मुस्लिम सुरक्षित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















