Atiq Ahmad Murder Case: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का आज होगा पोस्टमार्टम, कराई जाएगी वीडियोग्राफी
Atiq Ahmad Killed: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) की हत्या शनिवार देर रात हुई है. अब रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा.

Ashraf Ahmad Shot Dead: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) का रविवार को पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा. प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस ने दोनों के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी (Videography) की जाएगी. हालांकि उसका पोस्टमार्टम कब किया जाएगा अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी, इसी दौरान दोनों की हत्या कर दी गई थी. अब रविवार को इन दोनों का पोस्टमार्टम होगा. दोनों के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी. इन दोनों का पोस्टमार्टम प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी अस्पताल में होगा. दोनों का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा.
UP Nikay Chunav 2023: सपा ने आगरा सीट पर बदला मेयर उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट
तीनों गिरफ्तार
वहीं अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की हत्या रात करीब 10 बजे उस वक्त हुई जब मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था. उनके साथ मीडियाकर्मी भी चल रहे थे. काल्विन अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने अतीक और अशरफ की तीन युवकों ने उस समय करीब से गोली मारकर हत्या कर दी, जब अतीक अहमद से पत्रकार कुछ सवाल कर रहे थे. इसी दौरान तीन आरोपी वहां पहुंचे और आरोपियों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम लोग घटना की जांच कर रहे हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गिरफ्तार लोगों से अभी पूछताछ की जानी है.’’ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) करेली श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अतीक और अशरफ को रूटीन जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, तभी यह घटना हुई. उन्होंने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























