शाही जामा मस्जिद पहुंची ASI टीम, जफर अली सदर ने बताया कब होगा रंगाई पुताई का काम?
UP News: संभल शाही जामा मस्जिद में रंगाई पुताई के लिए आज 13 जनवरी को ASI की टीम मस्जिद पहुंची. इस दौरान मस्जिद कमेटी जफर अली सदर ने मीडिया से बातचीत की, उन्होंने कहा होली के बाद शुरु होगा काम.

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में रंगाई पुताई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज गुरुवार 13 जनवरी को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम मस्जिद के नाप तोल के लिए पहुंची. जिसको लेकर जफर अली सदर ने मीडिया से बातचीत की.
जफर अली सदर मस्जिद कमेटी संभल ने कहा कि, 'एएसआई की टीम मेरठ से आई है. जो मस्जिद का नाप तोल कर रही है. देख रही है कि कहां और कैसे मस्जिद की रंगाई पुताई होनी है. ASI की टीम अनुमान लगा रही है कि रंगाई पुताई कैसे की जाएगी. उनके इस काम में हम लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं. कहीं कोई परेशानी नहीं है, पुताई जल्दी ही शुरू हो जाएगी. इन्होंने नापतौल ले लिया है. अधिकारियों से अप्रवूल लेकर इसकी जानकारी कुछ देर में हमें भेज देंगे.'
रंगाई पुताई का काम ASI के संरक्षण में होगा- मस्जिद कमेटी
जफर अली सदर ने कहा, 'अगर आज और कल तो काम शुरू हो नहीं पाएगा. कल होली है तो कल से काम नहीं शुरू किया जाएगा. होली के अगली सुबह से ही मस्जिद में रंगाई पुताई का काम शुरू हो जाएगा. मस्जिद में रंगाई पुताई का काम मस्जिद कमेटी द्वारा किया जाएगा. ये सारा काम ASI के संरक्षण में किया जाएगा.'
विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की मांग को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मान ली है. 12 मार्च को कोर्ट ने रंगाई पुताई के लिए मस्जिद की मांग को मंजूर किया है. रंगाई पुताई की जिम्मेदारी कोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को सौंपी है. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है.
अप्रुवल मिलने के बाद शुरू होगा काम
13 और 14 मार्च को होली होने के कारण मस्जिद में रंगाई पुताई का काम होली की अगली सुबह से शुरू किया जाएगा. इस मामले में मस्जिद के जफर अली सदर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का आभार जताया है. आज एएसआई टीम ने मस्जिद का मुआयना कर लिया है. अप्रुवल मिलने के बाद ही मस्जिद में रंगाई पुताई का काम शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- संभल की शाही जामा मस्जिद में होली से पहले पहुंची ASI टीम, फीते से की जा रही नपाई
Source: IOCL





















