सौरभ राजपूत हत्याकांड का जिक्र कर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महिला से बोले- ज्यादा तीन पांच किया तो ड्रम...
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कथा में आई एक महिला के सवालों का जवाब देते हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड का जिक्र किया. उन्होंने वैवाहिक संस्था को लेकर भी बड़ा दावा किया.

Aniruddhacharya On Saurabh Rajput उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की हर ओर चर्चा है. हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल फिलहाल जेल में हैं. पुलिस उन्हें जल्द ही पांच दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट के पास जा सकती है. इस बीच कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक महिला के सवाल के जवाब में मेरठ की खौफनाक वारदात का जिक्र किया. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि आजकल विवाह एक धंधा हो गया है.
कथा में आई एक महिला के प्रश्न का जवाब देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि आजकल का सबसे बढ़िया बिजनेस है शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल लो. तो बड़ी पार्टी है तो करोड़ दो करोड़ में सेट हो जाता है. वरना 10 20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन पांच किए तो तुम ड्रम के अंदर पाए जाओगे.
सौरभ राजपूत की यह गलती बन गई मौत की वजह! मां ने कर दिया बड़ा खुलासा
'मैंने एक केस पढ़ा कि...'
कथावाचक ने महिला और अन्य श्रोताओं को सलाह देते हुए कहा कि विवाह जान पहचान में ही करना चाहिए. उन्होंने कहा- किसी नए लड़के के साथ किसी नई लड़की के साथ कभी विवाह मत करो. फिर कैसे करें? उस लड़की के साथ विवाह करो, उस लड़के के साथ विवाह करो जिस लड़की लड़के को आप लोग जानते हैं मतलब आपके दोस्तों की परिवार की कहीं आसपास गांव मोहल्ले के अगल बगल के लोगों से ही.
कथावाचक ने कहा कि आजकल तो ऑनलाइन खोज कर ले आते हैं. जानते है नहीं और आई और सीधा चार महीने बाद सीधा कोर्ट केस. पैसे दो. सबसे बड़ा धंधा बिजनेस सबसे बढ़िया चलने वाला बिजनेस आजकल दहेज केस वाला चल रहा है. बहुत सारी लड़कियों ने धंधा बनाया. एक अखबार में मैंने पढ़ा के लड़की छह जगह शादी की छह लोगों से दहेज केस लगाई और मेंटेनेंस छह जगह से ले रही थी और सातवें के साथ मस्त रह रही थी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























