AMU में बीफ बिरयानी के नोटिस पर मचा बवाल, हंगामे के बाद अब प्रशासन ने दी सफाई
AMU Viral Notice: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक हॉस्टल का मेन्यू वायरल होने पर अन्य समुदाय विशेष के छात्र भड़क गए, जिसके बाद AMU प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

Aligarh News Today: देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में नोटिस को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. इसकी वजह यह है कि नोटिस में बीफ बिरयानी शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसे देखकर हिंदू छात्र भड़क गए और उन्होंने जमकर बवाल किया.
इसकी शिकायत जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने मामले पर लीपापोती शुरू कर दी. प्रॉक्टर वसीम अली का कहना है कि एएमयू के सुलेमान हाल के मेन्यू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी, यह एक प्रकार की टाइपिंग गलती थी. मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है, खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा.
नोटिस पर भड़के हिंदूवादी छात्र
इससे पहले जब यह खबर हिंदूवादी छात्रों तक पहुंची तो वह भड़क गए और उन्होंने एएमयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया. हिंदूवादी छात्रों का कहना है कि इस मेन्यू के जरिये उनकी भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
छात्रों की नाराजगी देखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी हरकत में आ गया. एएमयू प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने दो सीनियर फूड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया कि टाइपिंग की गलती से ऐसा हुआ है. लापरवाही बरतने के मामले में सीनियर फूड और सीनियर हाल को हटा दिया गया है. मामले में आगे जांच कराई जा रही है.
वायरल नोटिस में क्या है?
एएमयू के सुलेमान हाल की डाइनिंग हाल में देर रात सीनियर फूड और सीनियर हाल की ओर एक नोटिस जारी किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा गया है, "आपकी मांग पर रविवार दोपहर के भोजन के मेन्यू में बदलाव किया गया है. अब चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसा जाएगा. यह बदलाव काफी अनुरोधों के बाद किया गया है. हमें उम्मीद है कि आप हमारे मेन्यू में इस नए बदलाव का आनंद लेंगे."
सीनियर फूड पर FIR दर्ज
मेन्यू के वायरल होते ही बवाल शुरू हो गया. इसके बाद प्रशासन ने भावनाओं को आहत करने मामले में सीनियर फूड डाइनिंग मोहम्मद फैयजुल्लाह और मुजस्सिम अहमद भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दोनों ही सीनियर फूड छात्र हैं. देर रात इसको लेकर प्रोवोस्ट डॉ फसीह रागिब गौहर की ओर से स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने भी इसे टाइपिंग गलती बताया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को दी ये सलाह, बताया कैसे मिलेगी ट्रैफिक से निजात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















