Amrapali Express में यात्री के साथ मारपीट के मामले में टीटी पर एक्शन, कोच अटेंडेंट को तलाश जारी
UP News: आम्रपाली एक्सप्रेस में बीते 8-9 जनवरी को मारपीट के मामले में टीटी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि आरोपी कोच अटेंडेंट की तलाश जीआरपी टीम सरगर्मी से कर रही है.

Firozabad News: आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री के साथ मारपीट के मामले में बड़े एक्शन की तैयारी है, जीआरपी टीम ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. बीते 9 जनवरी को ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट के मामले में फिरोजाबाद जीआरपी ने मारपीट करने वाले कोच अटेंडेंट विक्रम और सोनू की तलाश शुरू कर दी है. दिल्ली से बिहार जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस में 8 /9 जनवरी की रात टीटी द्वारा यात्री को पीटे जाने का मामले में फिरोजाबाद जीआरपी थाने में दर्ज मुकदमे के आरोपियों की तलाश में फिरोजाबाद जीआरपी की टीम कटिहार पहुंच गई है.
गौरतलब है कि 8–9 जनवरी की रात दिल्ली से बिहार के सिवान जा रहे यात्री शेख मुजीबुल ताजुद्दीन निवासी ग्राम खोर पोस्ट केवतालियां थाना दरौली जिला सिवान , दिल्ली से बिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15708 के M-2 कोच की सीट संख्या 43 पर यात्रा कर रहा था. इसी दौरान शराब उपलब्ध कराई गई और शराब के नशे में धुत कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो ने टीटी के साथ मिलकर यात्री के साथ मारपीट की थी. इस मामले में फिरोजाबाद जीआरपी में केस दर्ज किया गया था.
टीटी सस्पेंड, कोच अटेंडेंट की तलाश तेज
आगरा जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले में यात्री द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर ट्रेन के चेकिंग स्टाफ में शामिल टीटी राजेश कुमार निवासी प्रतापगढ़ को डीआरएम लखनऊ द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था. मुकदमे में आरोपित्त को जीआरपी थाने बुलाया गया था क्योंकि मुकदमा नॉन अरेस्टिंग धाराओं में है इसलिए टीटी से पूछताछ और बयान लेने के बाद छोड़ दिया गया है.
पुलिस की कार्रवाई जारी है. जब इस घटना के दो अन्य आरोपी कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो की तलाश में जीआरपी की टीम कटिहार रवाना हो गई है, इनकी गिरफ्तारी करके इन्हें लाया जाएगा. ट्रेन में शराब उपलब्ध कराने के मामले में एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इस मामले में रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया है. रेलवे इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसको लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है.
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की शुरूआत पर सीएम योगी बोले- 'पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















