Ambedkar Nagar: घर में रखे मिट्टी के बर्तन में मिले सैकड़ों सांप, गांव में मचा हड़कंप
UP Latest News: अंबेडकरनगर जिले के मदुआना गांव में एक घर में रखे मिट्टी के बर्तन में करीब सौ सांप मिलने से हड़कंप मच गया.

Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मदुआना गांव के एक घर में रखे मिट्टी के बर्तन में एक साथ करीब सौ सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सांप मिलने की ख़बर लगते ही आस पास के लोग सांप देखने के लिए इकट्ठा हो गए. वहीं किसी ने सांप मिलने की सूचना एक सपेरे को दी जो कुछ ही समय में पहुंचकर सभी सांपों को अपने साथ लेकर चला गया. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सांप मिलने से लोगों में दहशत है.
घर में बहुत दिनों से रखे थे मिट्टी के बर्तन
आलापुर तहसील इलाके के मदुआरा गांव निवासी राजेन्द्र गौड़ ने बताया कि उनके घर में बहुत दिनों से मिट्टी के बर्तन रखे थे. मंगलवार को उनकी पत्नी मिट्टी के बर्तन के पास रखा चावल लेने गयी तो पास में रखे मिट्टी के बर्तन में आवाज सुनाई दी जब वह पास जाकर बर्तन को उठाया तो देखा कि उस बर्तन में करीब सौ विषैले सांप थे.
सांप को देखकर वह दहशत में आ गयीं और इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों को दी. जिसके बाद इतने बड़ी संख्या में सांप मिलने की सूचना पूरे गांव में फैल गयी और सभी लोग सांप को देखने आने लगे. सांप मिलने की सूचना किसी ने अछती गांव निवासी एक सपेरा को दी जो आकर सांप को पकड़ ले गया. सांप को देखकर लोग दहशत में आ गये.
वन विभाग का दावा सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया
मदुआना गांव के राजेन्द्र कुमार गौड़ के घर में करीब सौ सांप मिले लेकिन सांप कहां गये इसको लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही है. ग्रामीणों का दावा है कि सांप को एक सपेरा ले गया और बाद में पहुंची वन विभाग की टीम उसे पूरे दिन खोजती रही न तो सांप मिले और न ही सपेरा. वहीं वन विभाग की टीम का दावा है कि सभी सांपों को सपेरे ने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है, जो सांप मिले थे वे विषैले नहीं थे.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















