Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल, अन्य फरार
UP News: अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान कार सवार गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
Aligarh Encounter: अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान कार सवार गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश पैर मे गोली लगने की वजह से घायल हो गया, जबिक उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. मुठभेड़ में घायल हुए गो तस्कर को पुलिस टीम ने आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया.
पुलिस ने उनके कब्जे से दिल्ली नंबर की एक कार, एक तमंचा, दो खाली खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस समेत गोकाशी से संबंधित धारदार छूरे, रस्सी, सिरिंज,21 निडील सहित XYLAZINE मार्का की दो दवाई की सीसी बरामद की. पुलिस ने गौ -तस्कर के खिलाफ थाने पर आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हुए अन्य गो तस्करो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम में रवाना की गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला बिरखू के जंगलों में कुछ गायों के अवशेष मिलने की सूचना पर थाना पर गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. गोकशी से संबंधित थाने पर दर्ज किए गए मामले में थाना टप्पल क्षेत्र के काजीपाड़ा निवासी गो तस्कर मतीन कुरेशी पुत्र मुन्ना सहित गोकशी में शामिल थाना खैर क्षेत्र के कस्बा खैर निवासी उसके साथी अमान पुत्र इस्लाम और जनता मजदूर कॉलोनी सीलमपुर दिल्ली निवासी नाजिम पुत्र इस्लाम पुलिस को चकमा देकर लगातार वांछित चल रहे थे.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली
2 अक्टूबर की देर रात्रि में थाना गोंडा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार गो तस्कर पुलिस टीम को देखकर दूसरे रास्ते से कार लेकर भागने लगे. इस दौरान गो तस्करो की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में फस गई. इस दौरान पुलिस टीम भी मौके से भाग रहे कार सवारों के पास पहुँच गई. पुलिस को आता देख कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वांछित चल रहा गो तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गयी है.
क्षेत्राधिकारी इगलास राजीव द्विवेदी ने बताया कि 1 और 2 अक्टूबर की देर रात्रि में थाना गोंडा पुलिस टीम के द्वारा किनमासा नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी एक संदिग्ध कार को पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. जिस पर कार चालक गाड़ी को मोड़कर दूसरे रास्ते से भाग गया. तभी कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खेतों में फस गई. कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के चलते घायल हो गया.
तस्कर के कब्जे से गोकशी का समान बरामद
पुलिस पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम मतीन कुरेशी पुत्र मुन्ना निवासी काजीपाड़ा थाना टप्पल बताया गया. गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें गोकशी से संबंधित छूरे, रस्सी,सिरिंज इत्यादि सामान बरामद किया गया. घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए पुलिस टीम के साथ सीएचसी रवाना किया गया. घटना के संबंध में थाने पर अभियोग पंजीकरण करते हुए अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई कराई जायेगी. इसके साथ ही फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाकर अन्य आवश्यक कार्रवाई भी कराई जा रही है.
ये भी पढे़ं: '...तो जिंदगी बर्बाद हो जाती', सपा नेता मोईद खान का जिक्र कर बोले पू्र्व सांसद एसटी हसन