JPNIC पर रात में पहुंचे अखिलेश यादव लिखवा गए थे समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, प्रशासन ने मिटवाया
जय प्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में अब सियासी संग्राम छिड़ गया है. सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं अब एक तस्वीर काफी चर्चा में बनी हुई है.
Lucknow JPNIC Controversy: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं देर रात अखिलेश यादव JPIC यानी जयप्रकाश नाराजय अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पहुंच गए थे. वहां की तस्वीरें भी सामने आई है.
दरअसल, देर रात अखिलेस यादव जयप्रकाश नाराजय अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पहुंचे थे. वहां पर उनके पहुंचने से पहले गेट को बंद कर दिया गया था. उनके बाहर लोहे की चादर लगा दी गई थी. उसी चादर पर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा लगवा दिया. लेकिन बाद में प्रशासन ने उस नारे के रंग से रंगा और मिटवाया दिया. इसके बाद सपा प्रमुख के आवास के बाहर पुलिस बढ़ा दी गई.
दूसरी ओर सपा के एक कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों में बांधकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
लखनऊ में सियासी बवाल के बीच समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों में बांधकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
JPNIC जाने को तैयार अखिलेश यादव होंगे हाउस अरेस्ट? RAF तैनात, सपा कार्यकर्ता पहुंचे
दूसरी ओर इस घटना पर सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, 'जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है. मुझे समझ नहीं आता कि केवल माल्यार्पण करने से कौन सा पहाड़ टूट जाता है? या तो उस संस्थान(JPNIC) में कोई गड़बड़ी है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है और ये गड़बड़ उजागर न हो इसलिए ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई करके उन्हें(अखिलेश यादव) जाने से रोका जा रहा है.'