यूपी के पोस्टर से सीएम योगी की फोटो गायब, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- काम की तरह तस्वीर भी गोल
UP Politics: सपा अध्यक्ष कई बार ये दावा कर चुके हैं कि यूपी में डबल इंजन की सरकार के इंजन ही आपस में टकरा रहे हैं, पीएम मोदी और सीएम योगी एक दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते.

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए जारी पोस्टर को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष ने इस पोस्टर से मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं होने को लेकर तंज कसा और कहा कि उनके काम की तरह ही इस पोस्टर से उनकी तस्वीर भी गायब है. अब उन्हें भी वापस चले जाना चाहिए.
सपा अध्यक्ष ने यूपी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को बताने वाले एक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया. इस पोस्टर में महाकुंभ में उमड़े करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ और अयोध्या में भव्य राम मंदिर की तस्वीर 8 नंबर की आकृति में दिखाई गई है. इनमें ऊपर की ओर राम मंदिर है और नीचे पीएम मोदी की महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान की तस्वीर हैं. लेकिन, इस पूरे पोस्टर में कहीं भी सीएम योगी आदित्यनाथ को फोटो नहीं हैं.
उप्र के ‘झूठे विकास’ के प्रचार में जिनकी तस्वीर तक नहीं लगी है, वो अपने आप ही ससम्मान वापस चले जाएं तो अच्छा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 27, 2025
उनकी तस्वीर, उनके काम की तरह ही गोल है। pic.twitter.com/P5gZRbTnKB
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
इस पोस्टर के साथ नीचे की ओर लिखा गया है 'यूपी में विकास के आठ साल'. अखिलेश यादव ने इस पोस्टर से सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नहीं होने को लेकर तंज कसा और लिखा- 'उप्र के ‘झूठे विकास’ के प्रचार में जिनकी तस्वीर तक नहीं लगी है, वो अपने आप ही ससम्मान वापस चले जाएं तो अच्छा है. उनकी तस्वीर, उनके काम की तरह ही गोल है.'
अखिलेश यादव अक्सर दिल्ली की केंद्र सरकार और यूपी में योगी सरकार के बीच टकराव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. सपा अध्यक्ष कई बार ये दावा कर चुके हैं कि यूपी में डबल इंजन की सरकार के इंजन ही आपस में टकरा रहे हैं, पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच इतनी तल्खी है कि दोनों एक दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते. हालांकि मुख्यमंत्री खुद इन तमाम दावों को गलत बताते रहे हैं.
हाल ही में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में भी मुख्यमंत्री ने केंद्र के साथ टकराव को गलत बताया और कहा कि हम अपनी वर्तमान लीडरशिप को भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन, जिनके आदर्श औरंगजेब हों, उनका आचरण भी वैसा ही होता है.
मथुरा पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा बयान- हम कोर्ट के आदेश पालन कर रहे, नहीं तो अब तक वहां...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























