यूपी के सरकारी भवनों पर गोबर वाले पेंट लगाने के फैसले पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा- गोबरनामा...
Akhilesh Yadav News: योगी सरकार ने गोबर से बने पेंट को बढ़ावा देने की बात कही है, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए उनके निर्देशों को 'गोबरनामा' करार दिया.

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी भवनों पर गोबर से बने पेंट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. जिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. सपा अध्यक्ष ने कहा सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उनके इस बयान को 'गोबरनामा' करार दिया और कहा कि ये बीजेपी सरकार का नया कारनामा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और सीएम योगी की नाीतियों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सीएम योगी ने जब सरकारी भवनों पर गोबर से बने पेंट को बढ़ावा देने की बात की तो अखिलेश यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उनकी सलाह को 'गोबरनामा' कह डाला. सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीएम योगी के निर्देशों पर तंज कसते हुए लिखा- 'गोबरनामा : भाजपा सरकार का नया कारनामा'
सरकारी भवनों पर गोबर से निर्मित पेंट
दरअसल रविवार को सीएम योगी ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की थी. जिसमें पशुपालन विभाग और दुग्ध विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोवंश संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए और गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में भी करने तथा पेंट प्लांट्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन और दुग्ध विकास प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार है. यह क्षेत्र केवल दुग्ध उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें आजीविका, पोषण सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की भी व्यापक सम्भावनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने गो आश्रय स्थलों में केयर टेकरों की तैनाती से लेकर उनके मानदेय का समय से भुगतान, भूसा बैंक बनाने, पानी, हरे चारे और चोकर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया. सीएम योगी लगातार गोवंश की सुरक्षा और स्थिति बेहतर करने पर काम कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















