'उनके परिवार को बर्बाद कर देना है तो', आजम खान से दूरी के आरोप पर क्या बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने कहा कि सपा आजम साहब के साथ है लेकिन, जब सरकार ही चाहती है कि वो जेल जाए. उनके परिवार को बर्बाद करना है तो अधिकारी क्या करेंगे?

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से उनके साथ थी और साथ रहेगी. हमने उनका पूरा साथ दिया है लेकिन, जब सरकार की चाहती है कि वो जेल जाएं..उनके परिवार को बरबाद कर दिया जाए तो अधिकारी भी क्या करेंगे.
अखिलेश यादव ने पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में आजम खान को लेकर खुलकर बात की. जब उनसे कहा गया कि कई लोग इस तरह के आरोप लगाया है कि सपा ने आजम खान का साथ नहीं दिया तो अखिलेश यादव ने कहा कि "सपा उनके साथ तब भी थी और आज भी है..जितनी भी कानूनी लड़ाई और अन्य चीजें थी उनका पूरा साथ समाजवादी पार्टी ने दिया है.
आजम खान को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि सपा उनके साथ हैं लेकिन, जब सरकार ही चाहती है कि वो जेल जाए. एक अधिकारी को एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन इसी बात को लेकर दिया जाए कि उन्हें आजम खान के परिवार को बर्बाद कर देना है या सपा के विधायक इरफान है उसे जेल में ही भेजना है तो सरकार में अधिकारी क्या करेंगे? पूरी सरकार, सारे अधिकारी उनको झूठे मुकदमे लगाने में जेल भेज दिया लेकिन समाजवादी पार्टी उनके साथ हैं.
अखिलेश ने कहा कि जिनको समय-समय पर ये लगता है, मैं जानता हूं कुछ अपने लोग..कुछ विरोधी लोग...जो वोट की चाहत में समाजवादी पार्टी के खिलाफत करते हैं. मैं उन तमाम लोगों से कहूंगा कि मैं उनका पूरा साथ दूंगा.. अभी तक तो ये था कि मैं आजम साहब को बचा रहा था, अब वो आगे आएं मैं उनके साथ हूं.. पूरी पार्टी साथ है वो आगे आए और आकर मदद करें.
बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता आजम खान इन दिनों यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कुछ मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है तो कुछ में जमानत मिल गई है. लेकिन कई मामलों में अब भी कोर्ट में सुनवाई जारी है. अक्सर सपा अध्यक्ष पर आरोप लगता रहा है कि बुरे वक्त में उन्हें आजम परिवार का साथ नहीं दिया.
संभल हिंसा: यूपी-दिल्ली बॉर्डर से लेकर मुरादाबाद तक जारी घमासान, सपा नेताओं को थाने में बैठाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















