सीएम योगी की टिप्पणी के बाद बंगाल हिंसा पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, ममता के लिए कही ये बात
पश्चिम बंगाल के दो जिलों में हुई हिंसा को लेकर अब अखिलेश यादव का बयान आया है. उन्होंने इस हिंसा का जिम्मेदार भाजपा पार्टी को ठहराया है.

UP Politics: पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्थित मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हिंसा के बाद से ही सियासत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जमकर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. इसके बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बंगाल के दो जिले में हुई हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, 'हम ममता बनर्जी (पश्चिम बंगला की सीएम) के साथ हैं. बंगाल में जो ये दंगा या हिंसा हो रही है, वो बीजेपी करा रही है. समाजवादी पार्टी अपना समर्थन ममता को देगी.'
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर बदहाल स्थिति में है. अस्पताल में आग लग रही है. अगर झांसी की घटना से सबक लिया होता तो शायद ये कल की घटना न होती. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कहीं भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तो आग नहीं लगी है क्योंकि हमें जानकारी मिली है की पिछले सात आठ सालों से सस्ते और घटिया सामान लगाया जा रहा है.'
अखिलेश यादव ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रयागराज में युवक को जिंदा जला दिया गया. ये कोई मामूली घटना नहीं है. उन्होंने अतीक अहमद की हत्या में आरोपियों को लेकर कहा कि, उनका बैक ग्राउंड देखिए गरीब परिवार के हैं. उनके हाथ में इतनी महंगी पिस्टल कहा से आई सरकार बता नहीं पाएगी.
अखिलेश ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर भगवान है उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















