अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अखिलेश यादव का पहला बयान, सरकार से कहा- तुरंत स्पष्टीकरण दे
Air India Plane Crash: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात स्थित अहमदाबाद में एअर इंडिया प्लेन क्रैश की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शोक व्यक्त किया है. हालांकि सपा चीफ ने तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके. उन्होंने लिखा कि यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं. सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए.
इस हादसे पर सिराथू विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने भी दुःख जताया. उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर में विमान हादसे की खबर प्राप्त हुई. मैं भगवान बुद्ध से सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूँ. मेरी कामना है कि जो भी हताहत हुए हैं, वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए ये जरूरी निर्देश, कहा- गृह मंत्री से बात हुई
गृह मंत्री ने सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात
बता दें हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ, ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है. अधिकारियों ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से भारी धुआं उठ रहा था, जिसे वस्त्रपुर के कुछ हिस्सों सहित कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. अचानक हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में चिंता फैल गई है.
इस हादसे को लेकर एयर इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी गई. उन्होंने लिखा, फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी. आज 12 जून को दुर्घटना का शिकार हुई है. हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और एअर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी साझा करेंगे.
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से अहमदाबाद विमान हादसे के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है और डॉक्टर्स की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. फिलहाल अहमदाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को स्थगित किया गया है.
Source: IOCL





















