UP Election 2022: 31 जनवरी को करहल सीट से नामांकन करेंगे अखिलेश यादव, पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव
UP Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वो मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसके लिए 31 जनवरी को वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट (Karhal Assembly Seat) से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 31 जनवरी को वो इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल (Akhiesh Yadav Nomination) करेंगे. इस दौरान उनके साथ मैनपुरी जिले के दूसरे उम्मीदवार होंगे.
31 जनवरी को नामांकन करेंगे अखिलेश यादव
सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अखिलेश यादव 31 जनवरी को करहल सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे, उनके साथ जिले के तीन सपा उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ता भी होंगे. मैनपुरी की करहल सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जब से उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ने का एलान किया है तभी से यहां का सियासी माहौल भी गरम हो गया है.
मैनपुरी में तीसरे चरण में होगा मतदान
मैनपुरी में तीसरे चरण में मतदान होना है. हालांकि यहां के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं लेकिन सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव के नॉमिनेशन का इंतजार कर रहे हैं. अखिलेश यूपी में आरएलडी और दूसरी छोटी-छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















