'पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं', केशव मौर्य के बयान पर भड़के अखिलेश यादव
UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के विधायकों को बीजेपी के संपर्क में बताया है. इस पर सपा चीफ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आप बीजेपी के संपर्क में हैं या नहीं.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने आगरा में सपा के विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सपा के विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उनके इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया है.
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं. आप मेन लाइन में हैं या साइड लाइन हैं या आउट ऑफ़ लाइन हैं? दोनों नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.
केशव मौर्य ने सपा पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने इस दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक हमारे साथ आना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें नहीं लेना चाहती. उन्होंने कहा कि बिहार में हारने के बाद अखिलेश यादव बौखला गए हैं. वे 2027 में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही हैं. उन्होंने ईडी के एक्शन पर कहा कि बंगाल में टीएमसी जा रही है और बीजेपी आ रही है. जिससे ममता बनर्जी घबरा गई हैं, वे भ्रष्टाटार को बचाने के काम में लगी हुई हैं.
अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं. लेकिन घटना कहीं की भी होगी और उत्तर प्रदेश में कोई अपराध करेगा तो चाहें उसे कितना भी बड़ा संरक्षण प्राप्त हो उसे कोई नहीं बचा पाएगा. कानून अपना काम करेगा. उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
वहीं राहुल गांधी के डबल इंजन की सरकार वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को तबाह करके छोड़ दिया था. आज जब देश आगे बढ़ रहा है तो उन्हें दिक्कत हो रही है. राहुल गांधी एक्सपायरी डेट वाले हो गए हैं. उनकी बात को देश नहीं सुनता है. उनकी किसी भी बात को उनकी पार्टी नहीं सुनती है. इसके बावजूद भी वह इस तरह की बयानबाजी करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























