अखिलेश यादव ने CM योगी से पूछा सवाल, 'क्या BJP सरकार किसानों को...'
Akhilesh Yadav On BJP: अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सड़कों पर मक्का सुखाने की मजबूरी को असुरक्षित और खतरनाक करार देते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

UP Politics: यूपी की भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी वार करने का कोई मौका नहीं छोडती. इसी कड़ी में एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सड़कों पर मक्का सुखाने की मजबूरी को असुरक्षित और खतरनाक करार देते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री ने कृषि का 'हवा-हवाई सर्वेक्षण' किया, तो क्या उन्हें सड़कों पर बिछी यह 'मक्का पट्टी' दिखाई दी?
अखिलेश यादव ने अपने एक्स आधिकारिक अकाउंट से एक तस्वीर साझा की. जिसमें सड़क पर मक्का सुखा रहे किसानों से बात कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा किसानों की समस्याओं को समझने में विफल रही है. हवाई सर्वेक्षण से हकीकत का पता नहीं चलता. अखिलेश सरकार से किसानों की इस मजबूरी को दूर करने और विशेष प्रबंध करने की अपील की, ताकि यातायात सुरक्षित रहे और किसानों का जीवन खतरे से बचा रहे.
किसानों से की बातचीत
यही नहीं अखिलेश यादव ने वहां मौजूद किसानों से भी उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की. एक तस्वीर में वे एक किसान महिला से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सड़क पर मक्के की मोटी परत और आसपास खड़े लोग दिखाई दे रहे हैं.
भाजपा पर लगातार हमला
इससे पहले कन्नौज में अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलों के मर्ज होने के मुद्दे पर घेरा था और कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को शिक्षा से दूर करना चाहती है, और न ही शिक्षकों की भर्ती करना चाह रही है. इसलिए बड़ी संख्या में स्कूलों को बंद किया जा रहा है. वहीँ कानून-व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल अखिलेश यादव उठाते रहे हैं. इसके अलावा बांके बिहारी कॉरिडोर में जमीन अधिग्रहण को लेकर भी भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा को भारतीय जमीन पार्टी तक कहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















