आगरा पुलिस का बदल रहा मिजाज, यूपी पुलिस को देगा नई राह, शुरू हो गई ट्रेनिंग
पुलिस के मिजाज को सुधारने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ ने एक योजना तैयार की है जिसे नाम दिया गया है शिष्टाचार संवाद नीति. अब थाने में उनको शिष्टाचार भरा माहौल मिलेगा.

Agra Police: आगरा पुलिस का मिजाज बदलने वाला है, जिस पुलिस के कड़क मिजाज से आम लोग सहज नजर आते थे और थाने चौकी जाने में डरते थे. अब पुलिस का मिजाज बदल रहा है. पुलिस अब आपसे तू नहीं बल्कि आप कहेगी. जिस पुलिस को देखकर आम लोगों को घबराहट होती थी. वह पुलिस अब आपसे शिष्टाचार के साथ बात करेगी और आपकी समस्या का समाधान करेगी.
पुलिस के मिजाज को सुधारने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ ने एक योजना तैयार की है जिसे नाम दिया गया है शिष्टाचार संवाद नीति. इससे 2 जनवरी से लागू कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त ने शिष्टाचार संवाद नीति की शुरुआत की है जिससे पुलिस की छवि में ओर सुधार आएगा और आम जनमानस सीधे पुलिस से जुड़ पाएगा.
ये होगा बदलाव
शिष्टाचार संवाद नीति के तहत आगरा में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिष्टाचार संवाद नीति के तहत आगरा पुलिस अब तू या तुम नहीं बल्कि आप कह कर संबोधित करेगी. इतना ही नहीं आपने अगर थाने में कॉल किया है तो कॉल पर पुलिस पहले आपको नमस्ते कहेगी और फिर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
पुलिस और आम लोगों के बीच सहजता का माहौल बने इस उद्देश्य से यह शिष्टाचार संवाद नीति की शुरुआत की गई है. जब आमजन थाना पहुंचेंगे तो उनको शिष्टाचार भरा माहौल मिलेगा जिससे लोगों में पुलिस की छवि को लेकर बदलाव आएगा. थाने पर हेल्प डेस्क को लेकर भी निर्देश दिए गए है कि थाने पर आने वाले लोगों के साथ व्यवहार कैसा होना चाहिए उसको लेकर सोमवार को प्रभारी प्रशिक्षण सेल केके यादव द्वारा सभी थानों, कार्यालय, सेल और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
'हमें कुत्ता बनाया, कहते हैं बदला लेंगे', सीएम योगी पर पलटवार कर फिर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद
व्यवहार को लेकर दिए निर्देश
महिलाओं, बुजुर्ग और दिव्यांजन के प्रति पुलिस के व्यवहार को लेकर निर्देश दिए गए है. शिष्टाचार संवाद नीति को लेकर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि शिष्टाचार कौशल से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ओर बेहतर तरीके से निभा सकेंगे. यह कार्यक्रम पुलिसकर्मियों को अधिक उत्तरदाई और प्रभावी बनाने में मदद करेगा.
आगरा पुलिस आयुक्त जे रविंद्र सिंह के निर्देशन में शिष्टाचार संवाद नीति की शुरुआत की गई जिसको सोमवार को पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. समाज के प्रति व्यवहार और शिष्टता को लेकर बताया गया. प्रभारी प्रशिक्षण सेल केके यादव और उनकी टीम ने शिष्टाचार संवाद नीति को लेकर प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि यह नीति न केवल जनता के साथ पुलिसकर्मियों के संवाद को सुधारने में सहायक होगी बल्कि साथी पुलिसकर्मियों के साथ संवाद को बेहतर करने में मदद करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















