आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मदद के बहाने महिला से रेप करने वाला जलालुद्दीन गिरफ्तार
Agra News: पीड़ित महिला का अपने भाइयों के साथ विवाद हुआ था, इसी वजह से महिला दीवानी कचहरी गई थी जहां जलालुद्दीन नामक व्यक्ति ने खुद को अधिवक्ता बताया था.

आगरा की थाना शाहगंज पुलिस टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस नहीं गिरफ्तार किया है. दरअसल मामला साल 2019 का है जब किसी झगड़े के सिलसिले में महिला दीवानी कोर्ट गई थी. जहां एक व्यक्ति ने खुद को अधिवक्ता बताया और महिला को भरोसे में ले लिया. महिला को भरोसे में लेने के बाद दवा दिलाने के बहाने महिला को अपने साथ ले गया और हथियार के बल पर महिला के साथ रेप किया.
दरअसल महिला का अपने भाइयों के साथ विवाद हुआ था, इसी वजह से महिला दीवानी कचहरी गई थी जहां जलालुद्दीन नामक व्यक्ति ने खुद को अधिवक्ता बताया था. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को बदनाम करने की धमकी देने लगा और बदनामी की धमकी देकर जलालुद्दीन ने महिला के साथ कई बार रेप भी किया. महिला ने बताया है कि बदनाम करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन व निकाह कलमा पढ़ने का भी महिला पर दबाव बनाया गया. जब महिला ने इन सब बातों के लिए मना किया तो महिला पर चाकू से जान से मारने की नीयत से हमला भी कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
महिला को देता था बदनाम करने और जान से मारने की धमकी
अब डर की वजह से महिला अपने पति के साथ राजकोट चली गई, राजकोट जाने के बाद भी जलालुद्दीन महिला को लगातार फोन पर फोन करने लगा और बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देने लगा. महिला राजकोट से वापस आई 4 जुलाई 2025 को थाना शाहगंज पर तहरीर दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया. मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना शाहगंज पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अभियुक्त को जीआईसी मैदान के पास से गिरफ्तार किया है.
आरोपी का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को भरोसे में लेकर रेप किया और धर्म परिवर्तन व निकाह कलमा पढ़ने का भी दबाव बनाने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जीआईसी मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें डीसीपी सिटी ने बताया है कि आरोपी अभियुक्त का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है, जिसमें पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्र में छेड़खानी व डकैती के मुकदमे दर्ज हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















