'निकिता के परिजनों ने भाई को धमकाया', मानव शर्मा सुसाइड मामले में बहन का बयान आया सामने
Agra Manager Suicide: आगरा में पत्नी से तंग आकर निजी कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है. सुसाइड करने से पहले उसने 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया था. इस मामले में मानव की बहन का बयान सामने आया है.

Agra Manager Suicide Case: आगरा में पत्नी से तंग आकर निजी कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है. सुसाइड करने से पहले उसने 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया था, जिसमें सुसाइड करने से पहले मानव ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. मानव शर्मा के सुसाइड पर अब उनकी बहन का बयान समाने आया है.
मानव शर्मा की बहन आकांक्षा ने अपने भाई के सुसाइड को लेकर मीडिया को बताया कि, मानव की शादी को एक साल ही पूरा हुआ था, उस दिन रात में मेरी निकिता से चैट पर बात हुई थी और करीब चालीस मिनट तक हम दोनों बात करते रहे. 23 फरवरी को मानव निकिता मुंबई से आगरा आ रहे थे, मानव ने बताया था कि हम शांति से तलाक लेंगे, बिना किसी झगड़े के अलग अलग हो जाएंगे.
निकिता के परिजन ने भाई को धमकाया- आकांक्षा
उन्होंने आगे बताया कि, मुंबई से आगरा आने के बाद मानव निकिता को उसके मायके बरहन छोड़ने गया था, निकिता के मायके में मानव को डराया गया धमकाया गया और उसे उकसाया गया। मानव जब वापस आया तो पापा ने कहा कि तुम्हारे लिए खाना गर्म कर देते है पर मानव ने कहा कि मैं बाद में खाना खाऊंगा और अपने कमरे में चला गया। हमारे घर में चाचा चाची और कजन भाई बहन है."
मानव के परिजनों ने निकिता और उसके परिवारवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर रही है, पुलिस सारे सबूत जुटा रही है. मामले में मानव की पत्नी का बयान भी सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि मेरा एक पास्ट था, जिसको लेकर मानव बहुत ज्यादा परेशान रहता था. इस दौरान निकिता ने ये भी बताया कि मानव ने इससे पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें- TCS मैनेजर ने पत्नी से परेशान होकर लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया Video, कहा- 'कोई तो...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















