आगरा: पत्नी के शव ने साथ 3 दिन रहा पति, गर्दन और कलाई को धारदार हथियार से काटा, हुआ फरार
भोपाल निवासी पार्वती अपने माता पिता की मौत के बाद लोहामंडी राजनगर में अपनी बड़ी बहन गीता के पास आ गई. पार्वती उर्फ शिवानी की सुंदर पाड़ा निवासी शक्ति से दोस्ती और दोस्ती के बाद प्यार हो गया.

Agra Crime News: ताजनगरी आगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर के अंदर महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की गर्दन और कलाई कटी हुई थी. मृतका का पति तीन दिन शव के हाथ ही घर में रह रहा था और इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगने दी. खुलासा तब हुआ था जब मृतका की बहन हाल चाल जानने के घर पहुंची और सामने का दृश्य देख चीख निकल गई.
नाई की मंडी थाना क्षेत्र स्थित सुंदर पाड़ा में एक युवक पर पत्नी की गला रेत कर और हाथों की कलाई काटकर हत्या करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं तीन दिन तक आरोपी पति अपने ही घर के अंदर पत्नी के शव के साथ रहा. जानकारी ने अनुसार दो साल पहले ही पति और पत्नी ने लव मैरिज की थी.
फरार आरोपी पति की तलाश जारी
जब मृतका का फोन लगातार बंद आया तो मृतका की बहन उसके घर पहुंची, तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ. महिला की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू दी. पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश कर रही है.
बताया गया है कि भोपाल निवासी पार्वती अपने माता पिता की मौत के बाद लोहामंडी राजनगर में अपनी बड़ी बहन गीता के पास आ गई. पार्वती उर्फ शिवानी की सुंदर पाड़ा निवासी शक्ति से दोस्ती और दोस्ती के बाद प्यार हो गया. पार्वती और शक्ति ने शादी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद दोनों ने शादी की और पति और पत्नी साथ रहने लगे. पार्वती की बहन ने पुलिस को जानकारी दी कि पिछले तीन दिन से पार्वती का फोन बंद जा रहा था.
यूपी में नई आबकारी नीति लागू, एक ही दुकान से मिलेगी शराब और बीयर, ये हुए बदलाव
मृतक की बहन ने दी सूचना
उसने बताया कि इस पर मैंने शक्ति को कॉल किया तो उसने मेरी पार्वती से बात नहीं कराई. इस पर मुझे संदेह हुआ तो सोमवार की रात पार्वती की सुसराल सुंदरपाडा आई. जब पार्वती के घर के अंदर पहुंची तो देखा कि पार्वती का शव पड़ा हुआ था. उसकी किसी धारदार हथियार से गर्दन रेती गई थी, इसके साथ ही दोनों हाथों की कलाई काटी गई थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना पर नाई की मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. आरोपी पति फरार है और दोनों ने दो साल पहले मैरिज की थी. आरोपी पति की तलाश में दबिश दी जा रही है. मृतका की बहन ने सूचना दी थी. आशंका है कि शव तीन दिन पुराना है. हत्या की वजह क्या है इसका खुलासा जल्द किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















