तहव्वुर राणा को लेकर भड़क उठे आचार्य प्रमोद कृष्णम, जिन्ना और पाकिस्तान का भी किया जिक्र
Acharya Pramod Krishnam News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि देश के मुसलमान इसके विरोध में नहीं हैं अगर मुसलमान इसका विरोध करते तो देश में 20 करोड़ मुस्लिम हैं वह सड़कों पर होते.

UP News: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर हो रही राजनीति पर पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम संभल के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि जिस कांग्रेस पार्टी के न जाने कितने नेता आतंकवाद की भेंट चढ़ गए और शहादत दी आज उस पार्टी के नेता आतंकवादियों के समर्थन में खड़े हो जाते हैं.
कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये हमारे देश के लिए बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है कि नरेंद्र मोदी का विरोध करते करते विपक्ष के कुछ नेता अंधे हो गये हैं, कुछ धृष्ट राष्ट्र बन गये हैं तो कुछ ने अपनी आँखों पर पट्टी बांध ली है.
इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि देश के मुसलमान इसके विरोध में नहीं हैं अगर मुसलमान इसका विरोध करते तो देश में 20 करोड़ मुस्लिम हैं वह सड़कों पर होते. इसके नाम पर मुसलमानों को बरगलाया और भड़काया जा रहा है, ये बहुत बड़ी साजिश है.
एक और नया मुल्क बनाना चाहते हैं- आचार्य प्रमोद कृष्णम
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिन्द इसके मोहरे और प्यादे हैं. इनके पीछे और बहुत ताकतवर ताकतें हैं जो इस देश को एक बार फिर तोड़ना चाहती हैं और एक और पाकिस्तान बनाना चाहती हैं. एक और नया मुल्क और एक और जिन्ना वह बनाना चाहते हैं. भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इसे गंभीरता से लेना पड़ेगा.
विपक्ष के नेताओं पर की आपत्तिजनक टिप्णी
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे यकीन है कि भारत में रहने वाले मुसलमान भाई बहन इन विपक्षी लक्कड़ भग्गों के कहने में या बहकावे में आकर कोई ऐसा काम नहीं करेगा जो मुल्क के खिलाफ हो. वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिन्द के साथ ही विपक्ष के नेताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्णी कर डाली.
'कई होंगे बेनकाब, सबका होगा हिसाब', PM मोदी की जनसभा में नजर आया तहव्वुर राणा का पोस्टर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























