नोएडा: मकान मालिक को समझाने गए दो पुलिसकर्मियों पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में दो पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में घायल दो पुलिसकर्मियों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस के दो सिपाही बहलौलपुर गांव में पुलिस को सूचना मिली थी किराया ना देने पर प्रवासी मजदूर से मकान मालिक जबरन कमरा खाली करवा रहा है. इस बात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर मकान मालिक के आदमी ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस वालों ने मकान की देखरेख करने वाले बनवारी को समझाने का प्रयास किया था. जिलाधिकारी का भी आदेश है कि किराया न देने पर किसी मजदूर को कोई मकान से नहीं निकाल सकता. पुलिस के समझाने पर वह आक्रोशित हो गया और दोनों पुलिसकर्मी बृजपाल व लक्ष्मण के ऊपर लोहे की सरिया व चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में दोनों पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने आगे बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों सिपाहियों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी बनवारीलाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या की कोशिश में इस्तेमाल चाकू व सरिया बरामद किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















