चरमराई कानून व्यवस्था पर सख्त सीएम योगी, 6 IPS अधिकारियों का तबादला
प्रदेश में 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पीवी रामा शास्त्री को नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।

लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी में चरमराई कानून व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त दिखाई दे रहे हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दो दिन बाद ही योगी ने एक्शन लेते हुए 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पर गाज गिरी है। इस पद पर तैनात आनंद कुमार को हटाकर पीवी रामा शास्त्री को नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। वहीं आनंद कुमार को एडीजी जेल बना दिया गया है। इसके अलावा एडीजी विजिलेंस ब्रज भूषण को वाराणसी जोन का नया एडीजी बनाया गया है। वहीं, दीपेश जुनेजा को एडीजी सुरक्षा की कमान सौंपी गई है।

बतादें कि पीवी रामाशास्त्री 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वे आंध्र प्रदेश के गोदावरी के रहने वाले हैं। रामाशास्त्री पहले एनआईए में आईजी थे। 1997-98 में इलाहाबाद जीआरपी में पुलिस अधीक्षक और 1999-2000 में बलिया जिले में तैनात रहे हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















