Kanpur Dehat: 24 घंटे के भीतर तीन शव बरामद होने से सनसनी, पुलिस के 'ऑपरेशन जागते रहो' की खुली पोल
UP News: 24 घंटे के अंदर चार शव बरामद होने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने ज्यादा नहीं बोलते की नसीहत की. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Kanpur Dehat Crime News: कानपुर देहात में चार शव मिलने से पुलिस के 'ऑपरेशन जागते रहो' की पोल खुल गई है. रात में होने वाली घटनाओं की रोक के लिए ऑपरेशन जागते रहो की नींव रखी गई थी. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की मुस्तैदी को चुनौती दे डाली. मंगलपुर क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार तीन शव बरामद होते गए. 24 घंटे के भीतर तीन शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. चौथा शव बिहारघाट चौकी में मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
पुलिस के 'ऑपरेशन जागते रहो' की पोल खुल गई
औरैया जिले के फूल सिंह का शव मंदिर से मिला. सरदारपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज का शव पेड़ के नीचे नग्न अवस्था में बरामद हुआ. अभी दो शवों की सूचना पर पुलिस संभल भी नहीं पाई थी कि तीसरे शव से हड़कंप मच गया. चौथा शव बिहारघाट चौकी से बरामद हुआ. एक मृतक के परिजनों ने भाई की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया. मृतक की पत्नी ने दूसरी शादी की थी. परिजनों का कहना है कि दूसरी शादी का राज छिपाने के लिए ससुराल वालों ने वारदात को अंजाम दिया है.
24 घंटे में 4 शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप
24 घंटे के अंदर चार शव बरामद होने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने ज्यादा नहीं बोलते की नसीहत की. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कुछ दिन पहले मीडिया के सामने पुलिस की मुस्तैदी और कार्यशैली का बखान किया था. ऑपरेशन जागते रहो के तहत पुलिस कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक सड़कों, कस्बों और हाइवे पर गश्त करते थे. लोगों से पुलिस का साथ देने की अपील की जा रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























