Rajasthan: AAP के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा का आरोप, 'हमें कमजोर करने के लिए BJP का साथ देती है कांग्रेस'
Rajasthan Election 2023: दिल्ली में आर्डिनेंस को लेकर कांग्रेस और आप में रस्साकसी चल रही है. इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है और आप लगातार अशोक गहलोत सरकार पर हमला कर रही है.

Rajasthan Election 2023: एक तरफ जहां विपक्षी दल एकजुट होकर एकता का प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में ठनी हुई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की पार्टी आप 'केंद्र सरकार के ऑर्डिनेंस' मामले पर कांग्रेस से राज्यसभा (Rajya Sabha) में समर्थन की मांग कर रही है. मगर इसपर कांग्रेस का रुख साफ़ नहीं हो पाया है. ऐसे में राजस्थान के आप प्रभारी और विधायक विनय मिश्रा (Vinay Mishra) ने कहा कि कांग्रेस अपना स्टैंड क्लीयर करे फिर कुछ होगा.
विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी तेजी से चुनाव प्रचार की तैयारी में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में कई बड़े नेताओं का दौरे और सभाएं होंगी. हम यहां पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी द्वारा नियुक्त सभी सातों सह प्रभारी अपने काम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सबकुछ कांग्रेस की तरफ से होना है. कांग्रेस और आप के 'द्वंद' का असर विधानसभा के चुनाव में दिख सकता है. विनय मिश्रा का कहना है कि जल्द ही एक और बड़ी जनसभा होगी. पार्टी किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहती.
आप को कमजोर करने बीजेपी का साथ देती है कांग्रेस- विनय मिश्रा
दरअसल, दिल्ली सरकार के अधिकार पर 'कथित तौर पर अंकुश' लगाने वाले केंद्र सरकार का ऑर्डिनेंस चर्चा में है. जिसे लेकर आप पूरी तरह से आर-पार की लड़ाई में दिख रही है. आप नेता विनय मिश्रा ने बताया कि पटना में जुटे 15 दलों में 11 आप के साथ हैं लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर अभी साथ नहीं दिख रही है. ऐसे में विनय का कहना है कि आप को कमजोर करने के लिए कांग्रेस, बीजेपी साथ हो जाती है. कांग्रेस के कई नेता अभी इसपर कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्हें आलाकमान के निर्देश का इंतजार है. जिस दिन केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस लाया था उस दिन कांग्रेस ने आधिकारिक बयान में जरूर इस कदम की निंदा की थी, मगर उसके बाद से कुछ बयान नहीं आया है.
य़े भी पढ़ें- Rajasthan: मंच पर मौजूद थे राजनाथ सिंह, माइक पर अनाउंस करने को लेकर भिड़े BJP के नेता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























