फिर भीषण ठंड की चपेट में माउंट आबू, पारा और लुढ़कने का अनुमान, पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट
Weather Update: सिरोही के माउंट आबू में एक बार फिर ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम का मिजाज लगातार दिनों से बदल रहा है. सोमवार को माउंट आबू में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है. सर्द हवाओं के कारण ठंड की वापसी हो गई है. लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहने को विवश हैं. शाम को भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. 27 जनवरी सोमवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक हनुमंत चारण ने बताया कि रविवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री और अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी है. आज का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे पहले माउंट आबू में ठंड से लोगों का बुरा हाल रहा. तापमान लुढ़ककर 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
मौसम विभाग की तरफ से पिछले तीन दिनों का अपडेट जारी किया गया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.2 और अधिकतम 18.8, शुक्रवार को न्यूनतम 4.8 और अधिकतम 16, शनिवार को न्यूनतम 1.8 और अधिकतम 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है.
जयपुर मौसम विभाग के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में पारा और लुढ़केगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का पूर्वानुमान है. अगले दो दिनों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. राज्य के उत्तरी क्षेत्रों में सुबह और देर शाम तक ठंड का असर बना रहेगा.
इस जगह ठंड की हुई वापसी
मौसम में हो रहे बदलाव का असर सामान्य जनजीवन पर पड़ रहा है. सुबह और शाम कड़ाके की ठंड से लोग हलकान हैं. सड़कों पर भी गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. लोग जल्दी घर पहुंचने को प्राथमिकता दे रहे हैं. सुबह में भी लोग दिन चढ़ने के बाद घरों से निकल रहे हैं. ठंड को मात देने में अलाव सबसे बड़ा सहारा बन गया है.
रिपोर्ट: तुषार पुरोहित
ये भी पढ़ें-
'गुर्जर समाज BJP सरकार से नाराज', विजय बैंसला बोले- आरक्षण समेत ये मुद्दे भी नहीं हो रहे हल
Source: IOCL























