Rajasthan: स्कूल के बाहर चोरी, बाइक से आए चोर और उठा ले गए साइकिल, CCTV बना गवाह
Rajasthan Crime News: राजस्थान के पिंडवाड़ा में स्कूल के बाहर से छात्र की साइकिल चोरी का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो युवक CCTV में कैद पुलिस जांच में जुटी, चोरों की गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद.

Cycle theft in Rajasthan: राजस्थान के पिंडवाड़ा में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहा है. पिंडवाड़ा के एक निजी स्कूल के बाहर से एक ऐसी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें दो युवक बाइक पर आए और स्कूल के बाहर से एक छात्र की साइकिल चुरा ले गए. दिनदहाड़े हुई चोरी की ये पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
कैसे हुई चोरी?
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर स्कूल पहुंचे, जिसे CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है. उन्होंने पहले अपनी मोटरसाइकिल स्कूल की दूसरी तरफ खड़ी कर दी. इसके बाद एक युवक ने दूसरे को इशारा किया.
इशारा मिलते ही दूसरे युवक ने एक साइकिल उठाई और उसे मोटरसाइकिल पर रख लिया. फिर वह खुद पीछे बैठ गया और दोनों युवक मौके से फरार हो गए.
साइकिल नहीं नजर आने पर छात्र ने प्रिंसिपल को दी सूचना
चोरी का पता तब चला जब स्कूल की छुट्टी होने पर छात्र अपनी साइकिल लेने पहुंचा. साइकिल नहीं मिलने पर उसने तुरंत स्कूल प्रिंसिपल को सूचना दी. प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पूरी वारदात स्पष्ट रूप से कैद मिली. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस मामले की सूचना पिंडवाड़ा पुलिस को दी.
इस तरह दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. कभी डीजल चोरी तो कभी साइकिल चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि हर क्राइम कड़े ऐक्शन लेने वाली सिरोही पुलिस इस मामले में कब तक चोरों को अपने गिरफ्त में लेती है.
तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें - सिरोही में थानाधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद जांच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















