Rajasthan News: आरक्षण की मांग के बीच जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तीसरे दिन भी चक्का जाम, 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद
Rajasthan के Bharatpur में आरक्षण की मांग के लिए चल रहे सैनी समाज के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने चार तहसीलों में मइंटरनेट बंद कर दिया है.

राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर (Bharatpur News) में 12% आरक्षण की मांग के लिए चल रहे सैनी समाज के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने चार तहसीलों में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी है. जिससे कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके. उधर आंदोलनकारियों ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे को आज तीसरे दिन भी जाम कर रखा है. आंदोलनकारी हाईवे पर जाम लगाकर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है अगर जल्दी से हमारी मांग को नहीं सुना गया तो पूरे राजस्थान में जाम किया जायेगा रोड और रेल भी रोकी जायेगी.
सैनी, माली समाज ने चेतावनी दी है कि अभी तो हाइवे जाम किया है अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो सब्जी मण्डियों में सब्जी नहीं भेजी जाएगी क्यों की माली सैनी समाज ही सब्जी पैदा कर मण्डियों में बेचने के लिये जाते है अगर मण्डियों में सब्जी नहीं भेजी तो एक संकट और खड़ा हो जायेगा.
क्या थी आंदोलनकारियों की मांग
आंदोलनकारियों की एक मांग थी की सरकार द्वारा अधिकृत सदस्य से ही वार्ता करेंगे प्रशासन से कोई वार्ता नहीं करेंगे तो सरकार ने आंदोलनकारियों की मांग मानते हुये वार्ता के लिये कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को वार्ता के लिये अधिकृत किया है.
उधर सैनी समाज के आंदोलन को देखते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश निकालते हुए प्रभावित चार तहसीलों में इंटरनेट बंद कर दिया है. जिन चार तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है उसमें नदबई, उच्चैन, वैर और भुसावर शामिल हैं.
12% आरक्षण की मांग
गौरतलब है कि सैनी, कुशवाहा, मौर्य, शाक्य,माली जातियां राजस्थान में 12% आरक्षण की मांग कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किया है. आंदोलन कर रहे इन समाजों के नेताओं ने कहा कि हम सभी समाज अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं लेकिन उसमें अनेकों जातियां हैं इसलिए हमको फायदा नहीं मिल पा रहा है. हमारी राजस्थान सरकार से मांग है कि हम सभी जातियों को 12% आरक्षण अलग से दिया जाए.
दूसरी ओर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सैनी शाक्य मौर्य कुशवाहा समाज के लोग आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पिछले तीन दिन से नेशनल हाईवे पर जाम लगा रखा है जिससे आमजन को परेशानी हो रही है. पहले ही आंदोलनकारी मांग कर रहे थे कि राजस्थान सरकार अधिकृत कर कमेटी बनाकर वार्ता के लिए भेजें. उनकी मांग पर राजस्थान सरकार ने मुझे और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को वार्ता के लिए अधिकृत कर दिया है. इसलिए हम वार्ता के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे नेताओं को भी वार्ता के लिए आगे आना चाहिए. फिलहाल आंदोलनकारियों का नेता कौन है यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस से हम वार्ता करें. हम निमंत्रण देते हैं आंदोलनकारियों को अपने नेताओं को वार्ता के लिए भेजें.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























