RBSE Result 2023: टॉपर केवल प्राइवेट स्कूलों से निकलते हैं! पल्लवी कंवर और मुजफ्फर रहमान की कहानी बदल देगी सोच
RBSE Board Result: मुजफ्फर रहमान के पिता लोहार हैं, जबकि पल्लवी के पिता का 2014 में देहांत हो गया था, उनकी मां मनरेगा में मजदूरी और सिलाई कर अपने परिवार का पेट पालती हैं.

Rajasthan Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों ने साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई का स्तर ऐसा है जिसमें गरीब छात्र बिना कोचिंग-ट्यूशन के बेहतर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मॉडल में पढ़ने वाली पल्लवी कंवर ने 12वीं में आर्ट स्ट्रीम से 94.80% अंक प्राप्त कर ये साबित कर दिया है.
2014 में पल्लवी के सिर से उठ गया था पिता का साया
साल 2014 में पल्लवी के सिर से उनके पिता का साया उठ गया था. उनकी मां मनरेगा में काम कर और सिलाई कर परिवार का लालन-पालन करती है. गरीबी और मजबूरियों के थपेड़ों को सहते हुए पल्लवी ने अपने घरवालों का नाम रोशन किया है.
90 प्रतिशत अंक लाकर मुजफ्फर रहमान ने किया पिता का नाम रोशन
ऐसी ही कहानी 10वीं कक्षा में 90.33% अंक लाने वाले मुजफ्फर रहमान की है. रहमान के पिता मोहम्मद इदरीस मुल्तानी लोहार हैं. मुल्तानी दिन-रात भट्टी की आग में तपकर अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे हैं और अपने बेटे के भविष्य को नया आकार देने में लगे हुए हैं. मुजफ्फर रहमान ने 90.33% अंक लाकर अपने परिवार के अलावा अपने विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित किया है.
सरकारी स्कूल में पढ़कर बने टॉपर
लोग अक्सर कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती और वहां पढ़ाने से उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाता है. हालांकि सरकारी स्कूल में पढ़कर टॉप करने वाली पल्लवी और मुजफ्फर रहमान की इस सफलता ने साबित कर दिया है आप चाहे सरकारी स्कूल में पढ़ें या प्राइवेट में शिखर पर जाने के लिए आपको हर जगह मेहनत करनी होती है.
दोनों की सफलता पर क्या बोले स्कूल के प्रिंसिपल
राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल विनीत शर्मा ने दोनों छात्रों की सफलता को लेकर कहा कि मैनेजमेंट और शिक्षा को बढ़ावा के साथ अनुशासन की पाठशाला के चलते आज उनके विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम बुलंदियों को छू रहा है, उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी अब बेहतर अध्यापन का कार्य हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL





















