राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का बड़ा ऐलान, 3500 ग्राम पंचायतों के लिए ये फैसला
Rajyavardhan Singh Rathore News: राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य में खेलों से जुड़ा बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधान किए गए हैं.

Rajyavardhan Singh Rathore on Open Gyms: राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की भजनलाल शर्मा की सरकार लगातार कोशिशों में जुटी है. इसी के मद्देनजर राज्य में 'ओपन जिम' के निर्माण को लेकर सरकार ठोस पहल करती दिख रही है. राजस्थान की पांच हजार से अधिक आबादी वाली 3,500 ग्राम पंचायतों में 'ओपन जिम' स्थापित किए जाएंगे.
राजस्थान में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने सोमवार (10 मार्च) को विधानसभा में इस संबंध में जानकारी दी है. मंत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते प्रतिबद्ध है. उन्होंने ये भी कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुरूप खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
2025-26 के बजट में खेलों को लेकर विशेष प्रावधान
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, 'राज्य में खेलों से जुड़ा बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधान किए गए हैं और पांच हजार से अधिक आबादी वाली 3,500 ग्राम पंचायतों में 'ओपन जिम' स्थापित किए जाएंगे.''
पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे राज्यवर्धन राठौड़
राज्यवर्धन राठौड़ प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल एवं युवा मामलों के विभाग और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा स्टेडियम निर्माण के वास्ते विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने समन्वित स्टेडियम (आधारभूत खेल संरचनाएं) विकास कार्यक्रम-2015 के मापदंड निर्धारित किए हैं.
हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम को लेकर विकास कार्य
उन्होंने कहा, ''मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना'' के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम के विकास कार्य करवाए जाने के लिए विधायक-सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग, सीएसआर, स्थानीय निकाय आदि द्वारा उपलब्ध करवाई गई राशि के बराबर या अधिकतम एक करोड़ रुपये की राशि 'मैचिंग ग्रांट' के रूप मे दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















