Rajasthan Weather Today: कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी से कोटा संभाग में हाल बेहाल, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी
Kota Weather Update: कड़ाके की सर्दी से कोटा संभाग में लोगों का हाल बेहाल है. रविवार सुबह का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Kota News: सर्दी ने कोटा संभाग में लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. नए साल में सूर्य की झलक तो दिख रही है, लेकिन वह केवल नाममात्र की. सुबह से ही कड़ाके की सर्दी से लोगों को अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. व्यापारी भी दुकानें देर से खोल रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्र भी हो रहे प्रभावित
कोटा और आसपास के जिलों में सर्दी का असर है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सर्दी ने परेशान कर दिया है. वहीं मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सर्दी के तेवर बरकरार रहने वाले हैं. रविवार को सुबह का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
ठंडी हवाएं बरसा रही कहर
कोटा में विजिबिलिटी कभी 200 मीटर तो कभी 600 मीटर हो रही है. सुबह से ही सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. शीत लहर चल रही है. नए साल के छठे दिन सूर्य निकला और सूरज 4 बजे कुछ देर के लिए ही दिखा. मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति कुछ दिन और रहने वाली है. कोटा के स्टेशन क्षेत्र में पारा 6 डिग्री पर पहुंच गया है.
हो सकती है ओलावृष्टि
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 8 जनवरी को कोटा संभाग के बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसी तरह 9 जनवरी को बारां, बूंदी, में बादलों की गरज के साथ बारिश व ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















