एक्सप्लोरर
Udaipur News: उदयपुर में शुरू हुई ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हॉकी प्रतियोगिता, चयन होने पर खिलाड़ियों को इंडियन टीम में खेलने का मिलेगा मौका
राजस्थान के उदयपुर में ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है. 16 टीम में 300 महिला प्लयेर हैं. इस टूर्नामेंट के बाद इंडियन टीम में खिलाड़ियों का चयन हो सकता है.

उदयपुर में खेला जा रहा है ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हॉकी टूर्नामेंट
उदयपुर: देशभर में कोरोना के केस कम होने कर बाद राज्यों द्वारा भी सभी पाबंदियां हटा दी गई है. इसी के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं (Competition) भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) स्थित खेल गांव में भी ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हॉकी टूर्नामेंट (All India Inter Zonal Women's Hockey Tournament) की शुरुआत हुई है. इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से महिला प्लयेर (Women Players) आई हैं. बड़ी बात यह है कि इस टूर्नामेंट के बाद इंडियन टीम में खिलाड़ियों का चयन हो सकता है.
कहां हो रही है प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में हो रही है जिसमें मैच खेल गांव स्थित हॉकी स्ट्रोटर्फ पर खेलें जा रहे हैं जो इंटरनेशनल जैसा बना हुआ है. बता दें कि 16 टीम में 300 महिला प्लयेर हैं. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स सचिव गिरिराज सिंह चौहान ने बताया कि पहले विश्वविद्यालय की टीम बनती है और फिर इंटर यूनिवर्सिटी गेम होते हैं जो जोनल लेवल पर होते हैं. देश को चार जॉन में बांटा हुआ है. इंटर जोनल से 4 टीमें चयन होती है जो यहां नेशनल खेलती हैं. अब यहां से 8 टीमों का चयन होगा जो खेलों इंडिया में खेलेंगी. फिर इनका नेशनल टीम में भी चयन हो सकता है.

एक दिन में 6 मैच खेले जाएंगे
स्पोर्ट्स सचिव ने आगे बताया कि हर दिन में 6 मैच खेले जांएगे. फिर 27 मार्च को फाइनल होगा और प्रतियोगिता का समापन होगा. समापन समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलेक्टर ताराचंद जैन और विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मौजूद रहे. इस दौरान अतिथियों ने पहला मैच खेल रही टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की.

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी उदयपुर को मिलने पर जताई खुशी
वहीं राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी उदयपुर को मिलने पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने खुशी जताई और कहा कि महिला टूर्नामेंट की मेजबानी मेवाड़ को मिली है, इससे खुशी नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय खेल से जुड़ी छिपी हुई प्रतिभाएं मेवाड़ अंचल से भी बाहर निकल सकेगी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















