Kota: गरीब छात्रों के डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर रहे तुषार, बिना किसी फीस के सैंकड़ों छात्रों को पढ़ाते हैं कोचिंग
Kota News: कोटा निवासी तुषार ने बताया कि वह ऑफ लाइन व ऑन लाइन नीट की पढ़ाई के लिए तैयारी करवाते हैं. वह कहते हैं कि किसी भी स्टूडेंट के लिए वह आर्थिक तंगी को बाधा नहीं बनने देंगे.

Rajasthan News: शैक्षणिक नगरी कोटा (Kota) में शिक्षा और संस्कार पग-पग पर दिखाई देंगे. देश और दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही शैक्षणिक नगरी लोगों की मदद के लिए भी खुलकर सामने आती है. यहां की स्वयं सेवी संस्थाआएं और आमजन स्टूडेंट की सुविधा और सुरक्षा को लेकर हमेशा ही गंभीर व सजग रहते हैं. शिक्षा चाहे अमीर को मिले या गरीब स्टूडेंट को उसकी हर संभव मदद की जाती है. पैसों के अभाव में यहां कोई शिक्षा से वंचित नहीं रहता है. ऐसे में एक स्टूडेंट ने ही पढ़ाई के साथ दूसरों को शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है.
कोटा निवासी तुषार ने बताया कि वह ऑफ लाइन व ऑन लाइन नीट की पढ़ाई के लिए तैयारी करवाते हैं. वह कहते हैं कि किसी भी स्टूडेंट के लिए वह आर्थिक तंगी को बाधा नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि मेने नीट क्लीयर करने के बाद जब मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का प्रयास किया तो फीस इतनी अधिक थी कि वह एडमिशन नहीं ले सके. उनके पास एक से डेढ़ करोड़ रुपये नहीं थे. सामान्य परिवार से होने के कारण वह डॉक्टर नहीं बन सके और तभी से उन्होंने आम बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां वंदना दुबे के नाम से कोचिंग शुरू की और आज उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे नीट में सलेक्ट हो रहे हैं.
फ्री में ले रहे सैकड़ों बच्चे क्लास
तुषार दुबे ने पिछले साल भी यू ट्यूब पर नीट की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों को फ्री क्लास देकर परीक्षा पास कारवाई. यही नहीं टॉप 1000 रैंक में 5 छात्र तुषार दुबे की क्लास के स्टूडेंट शामिल हैं. इसके साथ-साथ तुषार दुबे 12वीं तक के गरीब छात्रों को भी मुफ़्त पढ़ाते हैं. तुषार ने बताया कि उन्होंने उनके पिता मनोज दुबे से प्रेरणा लेकर यू ट्यूब पर पीसीवी वाला और तुषार दुबे सर के नाम से क्लास शुरू की थी. तुषार दुबे का लगातार प्रयास है कि कोई भी स्टूडेंट पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे. इसी के साथ-साथ डेली फ्री क्वेश्चन प्रैक्टिस शीट, नोट्स एवं असाइनमेंट वंदना कैरियर इंस्टीटूट ऐप पर प्रोवाइड किए जाएंगे. साथ ही हर सप्ताह बच्चों के फ्री टेस्ट लिए जाएंगे एवं उनको हर कमजोरी और मजबूती वाले टॉपिक से अवगत कराएंगे. नीट के स्टूडेंट्स प्ले स्टोर से वंदना करियर इंस्टिट्यूट ऐप को डाउनलोड कर फ्री क्लास का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह घर पर भी जो बच्चे आते हैं उन्हें निशुल्क कोचिंग करा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















